Afcons Infrastructure IPO GMP: शापूरजी पालोनजी की सब्सिडरी कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर सोमवार, 4 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगी। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर प्रमुख मार्केट एक्सचेंज बीएसई और एनएसई दोनों जगहों पर लिस्ट होंगे। बताते चलें कि एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 25 अक्टूबर को खुला था और 29 अक्टूबर को बंद हुआ था। जिसके बाद 30 अक्टूबर को आवेदकों को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया गया।
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मिला था सिर्फ 2.77 गुना सब्सक्रिप्शन
हालांकि, कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इस आईपीओ को कुल 2.77 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिला था। शुरुआती दो दिनों की बात करें तो इस आईपीओ को सिर्फ 0.36 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिला था। यानी शुरुआती दो दिनों में ये आईपीओ आधा भी सब्सक्राइब नहीं हुआ था और कंपनी के लिए ये बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं थी।
नेगेटिव में पहुंचा शेयरों का जीएमपी प्राइस
निवेशकों के फीके रिस्पॉन्स की वजह से ग्रे मार्केट भी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों को लेकर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। शनिवार, 2 नवंबर को ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों का प्रीमियम नेगेटिव में चला गया है। शेयरों का जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम ट्रैक करने वाली वेबसाइटों के मुताबिक आज कंपनी के शेयरों का जीएमपी -3 चल रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों की डिस्काउंट पर लिस्टिंग हो सकती है।
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने आईपीओ से जुटाए हैं 5,430.00 करोड़ रुपये
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपने इस आईपीओ से कुल 5,430.00 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने अपने इस आईपीओ में 1,250.00 करोड़ रुपये के 2,69,97,840 नए शेयर जारी किए हैं जबकि कंपनी के प्रोमोटर्स ने ओएफएस के जरिए 4,180.00 करोड़ रुपये के 9,02,80,778 शेयर जारी किए हैं। रिटेल इंवेस्टर्स को इस आईपीओ के लिए कम से कम 14,816 रुपये का निवेश करना था। इस राशि में उन्हें 1 लॉट में 32 शेयर दिए गए हैं।