Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. शेयर बाजार में आज लिस्ट हुए 3 IPO, सेनोर्स ने दिया 53% का बंपर लिस्टिंग गेन, इस आईपीओ ने कराया नुकसान

शेयर बाजार में आज लिस्ट हुए 3 IPO, सेनोर्स ने दिया 53% का बंपर लिस्टिंग गेन, इस आईपीओ ने कराया नुकसान

इस पूरे साल आईपीओ बाजार में तेजी बनी रही। इसका फायदा निवेशकों और कंपनियों दोनों को हुआ। कंपनियों को करोबारी पूंजी जुटाने में ममद मिली तो निवेशकों की अच्छी कमाई हुई।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 30, 2024 12:45 IST, Updated : Dec 30, 2024 12:46 IST
IPO
Photo:FILE आईपीओ

आज शेयर बाजार में 3 IPO लिस्ट हुए। इन तीनों आईपीओ में सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा। इसने अपने निवेशकों को 53 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया। वहीं, वेंटीव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ ने निवेशकों को 12 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिया, जबकि कैरारो इंडिया ने अपने निवेशकों को नुकसान करा दिया। कैरारो इंडिया का आईपीओ स्टॉक मार्केट में 7.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ। आइए एक नजर डालते हैं आज लिस्ट हुए IPO पर। 

सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स की दमदार एंट्री 

दवा उत्पादक सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने आज शेयर बाजार में दमदार एंट्री मारी। कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 391 रुपये से 53 प्रतिशत से अधिक तेजी के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर 51.84 प्रतिशत चढ़कर 593.70 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 55.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 609 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर इसने 53.45 प्रतिशत के तेजी के साथ 600 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,657.29 करोड़ रुपये रहा। सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के 582 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बोली के अंतिम दिन गत मंगलवार को 93.69 गुना अभिदान मिला था। 

कैरारो इंडिया ने दिया झटका 

कैरारो इंडिया लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 704 रुपये से 7.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर 660 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 6.25 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है। बाद में यह 10 प्रतिशत फिसलकर 633.30 रुपये पर आ गया। एनएसई पर शेयर 7.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 651 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,679.15 करोड़ रुपये रहा। कैरारो इंडिया लिमिटेड के 1,250 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बोली के अंतिम दिन 1.12 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए 668-704 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था। कैरारो इंडिया लिमिटेड ऑफ-हाइवे वाहनों तथा कृषि व विनिर्माण उपकरणों के लिए ‘ट्रांसमिशन सिस्टम’ बनाती है। 

वेंटीव हॉस्पिटैलिटी में मामूली लिस्टिंग गेन

वेंटीव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 643 रुपये से करीब 12 प्रतिशत की तेजी के साथ सोमवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर 11.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 718.15 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 16.45 प्रतिशत चढ़कर 748.80 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर इसने 11.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 716 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 16,931.77 करोड़ रुपये रहा। वेंटीव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के 1,600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत मंगलवार को 9.82 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए 610-643 प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement