Vishal Mega Mart IPO को निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स, दूसरे दिन 1.53 गुना हुआ सब्सक्राइब, देखिए GMP
आईपीओ | 12 Dec 2024, 7:29 PMVishal Mega Mart IPO GMP : विशाल मेगा मार्ट का शेयर गुरुवार को ग्रे मार्केट में प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा है। गुरुवार शाम यह शेयर 78 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 17 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।