Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. दिसंबर में आने वाले हैं 10 बड़े IPO, कंपनियां जुटाएंगी 20,000 करोड़ रुपये, जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट

दिसंबर में आने वाले हैं 10 बड़े IPO, कंपनियां जुटाएंगी 20,000 करोड़ रुपये, जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट

अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज का लक्ष्य आईपीओ से 3,500 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें 1,000 करोड़ रुपये तक नए शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे। साथ ही इसमें 2,500 करोड़ रुपये तक का ओएफएस शामिल है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published on: November 24, 2024 12:55 IST
आईपीओ मार्केट- India TV Paisa
Photo:FILE आईपीओ मार्केट

प्राइमरी मार्केट में अभी उत्साह बना हुआ है और अगले महीने कम-से-कम 10 कंपनियों आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही हैं। मर्चेंट बैंकर का कहना है कि अगले महीने यानी दिसंबर में सुपरमार्ट विशाल मेगा मार्ट और ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली डायमंड ग्रेडिंग कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट (इंडिया) लिमिटेड सहित 10 कंपनियां पब्लिक इश्यू लाने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा कि इनमें शिक्षा-केंद्रित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज, टीपीजी कैपिटल समर्थित साई लाइफ साइंसेज, हॉस्पिटल चेन ऑपरेटर पारस हेल्थकेयर और इन्वेस्टमेंट बैंक डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स भी शामिल हैं।

जुटाए जाएंगे 20,000 करोड़ रुपये

इन कंपनियों का टार्गेट अपने आईपीओ के जरिये कुल 20,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। ये आईपीओ विभिन्न सेक्टर्स और साइज के होंगे। इनमें नए शेयरों का इश्यू और बिक्री पेशकश (OFS) दोनों शामिल हैं। ऑनलाइन ब्रोकरेज हाउस ट्रेडजिनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) त्रिवेश डी ने बताया कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों ने बाजार में सकारात्मक धारणा पैदा की है। इससे आईपीओ एक्टिविटीज में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि 2024 आईपीओ के लिए एक मजबूत साल रहा है। हालांकि, हाल में शेयर बाजार ने कुछ संघर्ष किया है।

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल चुनाव से संबंधित फंड बाजार में वापस आ रहा है और ग्रे मार्केट फिर से सक्रिय हो रहा है। कंपनियां मौजूदा शेयरधारकों को बाहर निकलने का रास्ता प्रदान करने, विस्तार योजनाओं के लिए धन जुटाने, कर्ज चुकाने और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं का समर्थन करने के लिए प्राथमिक बाजार का दोहन कर रही हैं। अद्यतन आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट सार्वजनिक निर्गम से 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह पूरी तरह प्रवर्तक समायत सर्विसेज एलएलपी की ओर से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट आईपीओ के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है। आईपीओ दस्तावेजों से पता चलता है कि इस शुरुआती शेयर बिक्री में 1,250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और ब्लैकस्टोन की अनुषंगी कंपनी बीसीपी एशिया दो टॉपको पीटीई लिमिटेड द्वारा 2,750 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है।

अवांसे फाइनेंशियल जुटाएगी 3500 करोड़ रुपये

अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज का लक्ष्य आईपीओ से 3,500 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें 1,000 करोड़ रुपये तक नए शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे। साथ ही इसमें 2,500 करोड़ रुपये तक का ओएफएस शामिल है। इसके अलावा, डायग्नॉस्टिक श्रृंखला सुरक्षा डायग्नॉस्टिक, पैकेजिंग उपकरण निर्माता ममता मशीनरी और ट्रांसरेल लाइटिंग अगले महीने अपने-अपने आईपीओ लाएंगे। इस साल हुंदै मोटर इंडिया, स्विगी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस सहित 75 कंपनियां पहले ही मुख्य मंच के आईपीओ के जरिये सामूहिक रूप से लगभग 1.3 लाख करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं। यह पूरे 2023 में इस मार्ग के जरिये 57 कंपनियों द्वारा जुटाई गई 49,436 करोड़ रुपये की राशि से कहीं अधिक है।

आएंगे 30 से अधिक आईपीओ

आगे की ओर रुख किया जाए, तो आने वाले महीनों में 30 से अधिक आईपीओ आने की उम्मीद है। पिछले पांच वित्त वर्षों में आईपीओ निवेशकों ने महत्वपूर्ण लाभ कमाया है। त्रिवेश ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 और 2024-25 के बीच 236 आईपीओ लाए गए थे। इनमें लिस्टिंग के दिन औसतन 27 प्रतिशत का लाभ हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement