Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैलरी
  4. Auto Expo 2018 : टाटा ने दिखाई नेक्सन एएमटी की झलक, रेगुलर मॉडल से होगी 40000 रुपए महंगी

Auto Expo 2018 : टाटा ने दिखाई नेक्सन एएमटी की झलक, रेगुलर मॉडल से होगी 40000 रुपए महंगी

India TV Paisa Photo Desk [Updated: 08 Feb 2018, 12:05 PM IST]
  • टाटा ने ऑटो एक्सपो-2018 में नेक्सन एसयूवी के एएमटी वर्जन को पेश किया है। नेक्सन एएमटी को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। नेक्सन एएमटी रेगुलर मॉडल से करीब 40,000 रुपए महंगी हो सकती है। रेगुलर नेक्सन की कीमत 5.99 लाख रूपए से 9.62 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।
    1/3

    टाटा ने ऑटो एक्सपो-2018 में नेक्सन एसयूवी के एएमटी वर्जन को पेश किया है। नेक्सन एएमटी को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। नेक्सन एएमटी रेगुलर मॉडल से करीब 40,000 रुपए महंगी हो सकती है। रेगुलर नेक्सन की कीमत 5.99 लाख रूपए से 9.62 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

  • टाटा नेक्सन में फिलहाल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया है। आने वाले कुछ महीनों में इस में 6-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प भी मिलने लगेगा। सब 4-मीटर एसयूवी सेगमेंट नेक्सन एकमात्र कार होगी जिस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों के साथ एएमटी का विकल्प मिलेगा।
    2/3

    टाटा नेक्सन में फिलहाल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया है। आने वाले कुछ महीनों में इस में 6-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प भी मिलने लगेगा। सब 4-मीटर एसयूवी सेगमेंट नेक्सन एकमात्र कार होगी जिस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों के साथ एएमटी का विकल्प मिलेगा।

  • सेगमेंट में मौजूद दूसरी एसयूवी में दोनों इंजनों के साथ एएमटी का विकल्प नहीं दिया गया है। बात करें फोर्ड ईकोस्पोर्ट तो इसके पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट दी गई है। महिंद्रा टीयूवी300 और नूवोस्पोर्ट के डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। होंडा डब्ल्यूआर-वी और मारुति विटारा ब्रेजा में एएमटी का अभाव है।
    3/3

    सेगमेंट में मौजूद दूसरी एसयूवी में दोनों इंजनों के साथ एएमटी का विकल्प नहीं दिया गया है। बात करें फोर्ड ईकोस्पोर्ट तो इसके पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट दी गई है। महिंद्रा टीयूवी300 और नूवोस्पोर्ट के डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। होंडा डब्ल्यूआर-वी और मारुति विटारा ब्रेजा में एएमटी का अभाव है।

Next Photo Gallery

ऑटो एक्सपो-2018 : रेनॉ ने पेश किया ट्रेजर कॉन्सेप्ट, 4 सेंकेंड में पकड़ लेगी 100 की रफ्तार यह इलेक्ट्रिक कार

Advertisement
Next Photo Gallery