Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैलरी
  4. Latest Update Budget 2018 : जेटली ने किसको क्‍या दिया, सिर्फ 2 मिनट में खत्‍म करें पूरा बजट

Latest Update Budget 2018 : जेटली ने किसको क्‍या दिया, सिर्फ 2 मिनट में खत्‍म करें पूरा बजट

India TV Paisa Photo Desk [Updated: 01 Feb 2018, 6:25 PM IST]
  • वित्‍त मंत्री अरुण जेटली का बहुप्र‍तीक्षित आम बजट आज पेश हो गया है। करीब 2 घंटे लंबे चले बजट भाषण में वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कृषि, उद्योग, आम आदमी, पिछड़ा वर्ग सभी को कुछ न कुछ दिया है। इंडिया टीवी पैसा की टीम इसी लंबे चौड़े बजट भाषण को आसान बनाकर लेकर आया है। आप सिर्फ 2 मिनट में पता कर सकते हैं कि बजट में आपके लिए क्‍या खास रहा।
    1/7

    वित्‍त मंत्री अरुण जेटली का बहुप्र‍तीक्षित आम बजट आज पेश हो गया है। करीब 2 घंटे लंबे चले बजट भाषण में वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कृषि, उद्योग, आम आदमी, पिछड़ा वर्ग सभी को कुछ न कुछ दिया है। इंडिया टीवी पैसा की टीम इसी लंबे चौड़े बजट भाषण को आसान बनाकर लेकर आया है। आप सिर्फ 2 मिनट में पता कर सकते हैं कि बजट में आपके लिए क्‍या खास रहा।

  • देश में 24 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, जिससे छात्रों को बेहतर मौके मिलेंगे। साथ ही नेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम में 50 लाख युवाओं को ट्रेनिंग मिलेेगी।
    2/7

    देश में 24 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, जिससे छात्रों को बेहतर मौके मिलेंगे। साथ ही नेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम में 50 लाख युवाओं को ट्रेनिंग मिलेेगी।

  • नौकरीपेशा लोगों के लिए बजट में कुछ खास नहीं रहा। एक ओर 40000 का स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन दिया गया वहीं ट्रांसपोर्ट और मेे‍डिकल अलाउंस छीन लिए गए।
    3/7

    नौकरीपेशा लोगों के लिए बजट में कुछ खास नहीं रहा। एक ओर 40000 का स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन दिया गया वहीं ट्रांसपोर्ट और मेे‍डिकल अलाउंस छीन लिए गए।

  • सीनियर सिटीजन का बजट में काफी ध्‍यान रखा गया है।  ब्‍याज आमदनी की छूट 10 से बढ़ाकर 50000 कर दी गई है।
    4/7

    सीनियर सिटीजन का बजट में काफी ध्‍यान रखा गया है। ब्‍याज आमदनी की छूट 10 से बढ़ाकर 50000 कर दी गई है।

  • महिलाओं की रोजगार में हिस्‍सेेेेदारी बढ़ाने के लिए बजट में खास घोषणा हुई है। अब महिलाओं को 3 साल तक ईपीएफ सरकार भरेगी।
    5/7

    महिलाओं की रोजगार में हिस्‍सेेेेदारी बढ़ाने के लिए बजट में खास घोषणा हुई है। अब महिलाओं को 3 साल तक ईपीएफ सरकार भरेगी।

  • एमएसएमई को बजट में बड़ी राहत दी गई है। 250 करोड़ तक के टर्नओवर वाली कंपनियों को अब 30 की बजाए 25 फीसदी टैक्‍स देना होगा।
    6/7

    एमएसएमई को बजट में बड़ी राहत दी गई है। 250 करोड़ तक के टर्नओवर वाली कंपनियों को अब 30 की बजाए 25 फीसदी टैक्‍स देना होगा।

  • बजट में प्रधानमंत्री फैलोशिप योजना की घोषणा की गई है। साथ ही प्रधानमंत्री अनुसंधान फैलोशिप योजना शुरू की गई है।
    7/7

    बजट में प्रधानमंत्री फैलोशिप योजना की घोषणा की गई है। साथ ही प्रधानमंत्री अनुसंधान फैलोशिप योजना शुरू की गई है।

Next Photo Gallery

Key Highlights from Budget 2018: सिर्फ 1 मिनट में पढि़ए आम बजट की खास बातें, जानिए आपको क्‍या मिला

Advertisement
Next Photo Gallery