Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैलरी
  4. मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया Moto Z2 Force स्मार्टफोन, इस शैटरप्रूफ डिसप्ले वाले फोन की कीमत है 34,999 रुपए

मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया Moto Z2 Force स्मार्टफोन, इस शैटरप्रूफ डिसप्ले वाले फोन की कीमत है 34,999 रुपए

India TV Paisa Photo Desk [Published on: 16 Feb 2018, 3:18 PM IST]
  • मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Moto Z2 Force लॉन्च कर दिया है। वन प्‍लस 5टी, एमआई मिक्स 2 और नोकिया 8 को कड़ी टक्कर देने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 34,999 रुपए है। आपको बताते चलें कि Moto Z2 Force ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस्तक दी थी।
    1/8

    मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Moto Z2 Force लॉन्च कर दिया है। वन प्‍लस 5टी, एमआई मिक्स 2 और नोकिया 8 को कड़ी टक्कर देने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 34,999 रुपए है। आपको बताते चलें कि Moto Z2 Force ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस्तक दी थी।

  • शैटरप्रूफ डिसप्ले और स्नैएपड्रैगन 835 प्रोसेसर Moto Z2 Force को खास बनाता है। इस हैंडसेट के साथ कंपनी मोटो टर्बोपावर पैक मोटो मॉड के साथ आया है। इसकी बिक्री आज यानी 16 फरवरी की मध्यरात्रि 12 बजे शुरू हो जाएगी।
    2/8

    शैटरप्रूफ डिसप्ले और स्नैएपड्रैगन 835 प्रोसेसर Moto Z2 Force को खास बनाता है। इस हैंडसेट के साथ कंपनी मोटो टर्बोपावर पैक मोटो मॉड के साथ आया है। इसकी बिक्री आज यानी 16 फरवरी की मध्यरात्रि 12 बजे शुरू हो जाएगी।

  • फोन के रियर में डुअल कैमरा (12+12MP) सेटअप है। ये सोनी के IMX386 इमेज सेंसर से लैस हैं। दोनों में से एक सेंसर आरजीबी इमेज कैप्चर करता है व दूसरा मोनोक्रोम सेंसर है।
    3/8

    फोन के रियर में डुअल कैमरा (12+12MP) सेटअप है। ये सोनी के IMX386 इमेज सेंसर से लैस हैं। दोनों में से एक सेंसर आरजीबी इमेज कैप्चर करता है व दूसरा मोनोक्रोम सेंसर है।

  • दोनों कैमरे एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ, लेजर ऑटोफोकस और सीसीटी डुअल एलईडी फ्लैस से लैस हैं। साथ ही फोन के फ्रंट में एक 5MP का कैमरा सेंसर दिया गया है, जो एफ/2.2 अपर्चरस, 85-डिग्री वाइड एंगल लेंस व एलईडी फ्लैस से लैस है।
    4/8

    दोनों कैमरे एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ, लेजर ऑटोफोकस और सीसीटी डुअल एलईडी फ्लैस से लैस हैं। साथ ही फोन के फ्रंट में एक 5MP का कैमरा सेंसर दिया गया है, जो एफ/2.2 अपर्चरस, 85-डिग्री वाइड एंगल लेंस व एलईडी फ्लैस से लैस है।

  • Moto Z2 Force की बॉडी 7000 सीरीज के एल्यूमीनियम बिल्ड से बनी है। हैंडसेट पर जल-निरोधक नैनो कोटिंग की गई है। वहीं, फोन के बैक में विभिन्न मोटो मॉड से कनेक्टिविटी सुगम बनाने के लिए पोगो पिन कनेक्टर दिए गए हैं।
    5/8

    Moto Z2 Force की बॉडी 7000 सीरीज के एल्यूमीनियम बिल्ड से बनी है। हैंडसेट पर जल-निरोधक नैनो कोटिंग की गई है। वहीं, फोन के बैक में विभिन्न मोटो मॉड से कनेक्टिविटी सुगम बनाने के लिए पोगो पिन कनेक्टर दिए गए हैं।

  • यह हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित है। फोन में 5.5 इंच क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) रिजोल्यूशन शैटरशील्ड पीओएलईडी डिसप्ले दिया गया है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दिया गया है।
    6/8

    यह हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित है। फोन में 5.5 इंच क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) रिजोल्यूशन शैटरशील्ड पीओएलईडी डिसप्ले दिया गया है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दिया गया है।

  • Moto Z2 Force 64GB स्टोरेज वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध होगा। दोनों ही वैरिएंट में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
    7/8

    Moto Z2 Force 64GB स्टोरेज वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध होगा। दोनों ही वैरिएंट में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

  • कनेक्टिविटी के लिहाज से यह हैंडसेट 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी4.2, यूएसबी टाइप-सी से लैस है। सेंसर में एक्सेलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बारोमीटर, जाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। हैंडसेट में 2730 mAh की बैटरी है।
    8/8

    कनेक्टिविटी के लिहाज से यह हैंडसेट 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी4.2, यूएसबी टाइप-सी से लैस है। सेंसर में एक्सेलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बारोमीटर, जाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। हैंडसेट में 2730 mAh की बैटरी है।

Next Photo Gallery

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 4k डिसप्ले वाला दुनिया का सबसे पतला Mi स्मार्ट TV 4, जानिए इसके फीचर्स

Advertisement
Next Photo Gallery