ऑटो एक्सपो में मर्सिडीज ने अपनी Maybach S650 लॉन्च कर दी है। इस खूबसूरत लग्जरी कार की कीमत 1.94 करोड़ रुपए से लेकर 2.73 करोड़ रुपए है। इस लग्जरी सलून के दो वैरिएंट हैं – शुरुआती S560 और टॉप मॉडल S650। अगर हम Maybach S650 की बात करें तो इसकी डिजायन मर्सिडीज की नई एस-क्लास से काफी मिलती-जुलती है जैसे कि इसकी हेडलैंप की डिजायन।
मर्सिडीज Maybach S 650 में 6.0-litre V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 629पीएस की पावर के साथ 1001एनएम का टॉर्क देता है। इसके साथ ही Maybach S 650 भारतीय सड़क पर फर्राटे भरने वाली मर्सिडीज की सबसे ताकतवर कार होगी। इसमें 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है साथ ही यह रियर व्हील ड्राइव के साथ बाती है।
मर्सिडीज एस-क्लास फेसलिफ्ट पर आधारित Maybach S 650 का फ्रंट साइड आकर्षक है। इसमें क्रोम रेडिएटर ग्रिल दिया गया है। फ्रंट साइड की ग्रिल में अल्ट्रा रेंज हाई बीम के साथ नए एलईडी लैंप्स दिए गए हैं। ये हेडलैंप ड्राइव करते समय सड़क को पूरी तरह प्रकाशित करने में सक्षम हैं।
इस लग्जरी सलून के दो वैरिएंट हैं – शुरुआती S560 और टॉप मॉडल S650। अगर हम Maybach S650 की बात करें तो इसकी डिजायन मर्सिडीज की नई एस-क्लास से काफी मिलती-जुलती है जैसे कि इसकी हेडलैंप की डिजायन।
लेटेस्ट न्यूज़
लेटेस्ट न्यूज़