अगर आप भी नई कार खरीदने की तैयारी में हैं तो मारुति सुजुकी की ओर से आपके लिए अच्छी खबर आई है। कंपनी अपनी लोकप्रिय कारों जैसे वैगनआर, ऑल्टो और सेलेरियो पर शानदार डिस्काउंट और ऑफर पेश कर रही है। इन ऑफर के साथ आप कंपनी की कारें 75 हजार रुपए के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि कंपनी की किस कार पर आप कितना फायदा उठा सकते हैं।
मारुति ऑल्टो : मारुति की सबसे सस्ती कार है, यही कारण है कि इसके देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। कंपनी ऑल्टो 800 कार पर 30,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही आप इस पर 25000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं। इस प्रकार आप यदि दोनों ऑफर्स का फायदा उठाते हैं तो आपको करीब 55000 रुपए का फायदा मिल सकता है।
ऑल्टो के10 : ऑल्टो फैमिली की यह खूबसूरत और पावरफुल कार है। इसमें कंपनी ने 1000 सीसी का इंजन दिया है। ऑफर की बात करें तो इस समय ऑल्टो के10 पर कंपनी 22,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। आपको बता दें कि यह डिस्काउंट मैन्युअल वेरियंट्स पर ही मिलेगा। साथ ही इस पर 30000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट पर डिस्काउंट बढ़कर 27,000 रुपए तक हो जाएगा और इस पर 35,000 रुपए का एक्सचेंज लाभ मिल रहा है।
वैगनआर : अपनी खास डिजाइन और कंफर्ट के चलते यह कार भारत में काफी पसंद की जाती है। यह कार पेट्रोल मैन्युअल, ऑटोमैटिक के साथ ही सीएनजी एएमटी वेरियंट्स में भी आती है। यहां ऑफर की बात करें तो इसके मैन्युअल पेट्रोल वेरियंट पर आपको 30,000 रुपए की नकद छूट मिल रही है। वहीं सीएनजी और एएमटी वेरियंट्स पर 35,000 रुपए की छूट मिलेगी। वहीं यदि पेट्रोल एमटी वेरियंट पर 30000 रुपए का और एएएमटी व सीएनजी वेरियंट्स पर 35,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
सेलेरियो : मारुति की यह सबसे हॉट फेवरेट कार है। कंपनी इस पर भी शानदार ऑफर दे रही है। इसके मैन्युअल पेट्रोल और सीएनजी मॉडल पर आपको 25000 रुपए की नकद छूट लि रही है। वहीं इसके आटोमैटिक वेरियंट पर 30,000 रुपए की छूट मिल रही है। इसके अलावा मैन्युअल पेट्रोल व सीएनजी मॉडल्स पर 25,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 30,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़
लेटेस्ट न्यूज़