Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैलरी
  4. भारत में लॉन्‍च हुई शानदार लग्‍जरी कार Lexus LS 500H, कीमत है 1.77 करोड़ रुपए

भारत में लॉन्‍च हुई शानदार लग्‍जरी कार Lexus LS 500H, कीमत है 1.77 करोड़ रुपए

India TV Paisa Photo Desk [Updated: 15 Jan 2018, 7:32 PM IST]
  • टोयोटा के लग्जरी ब्रांड लेक्सस ने अपनी फ्लैगशिप सेडान एलएस 500एच को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह तीन वैरिएंट लग्जरी, अल्ट्रा लग्जरी और डिस्टिंक्ट में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमशः 1.77 करोड़ रुपए, 1.82 करोड़ रुपए और 1.93 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, ऑडी ए8 और मर्सिडीज एस-क्लास से होगा।
    1/5

    टोयोटा के लग्जरी ब्रांड लेक्सस ने अपनी फ्लैगशिप सेडान एलएस 500एच को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह तीन वैरिएंट लग्जरी, अल्ट्रा लग्जरी और डिस्टिंक्ट में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमशः 1.77 करोड़ रुपए, 1.82 करोड़ रुपए और 1.93 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, ऑडी ए8 और मर्सिडीज एस-क्लास से होगा।

  • एलएस 500एच का डिजायन काफी मॉडर्न और दमदार नजर आ रहा है। इस में कंपनी की ट्रेडमार्क स्पिनडल ग्रिल दी गई है, जो दोनों ओर लगे थ्री-आई बी-बीम हैडलाइटों से जुड़ी है। पीछे की तरफ स्वेप्ट-बैक एलईडी टेललैंप्स और ऊपर की तरफ पैनारोमिक सनरूफ दी गई है।
    2/5

    एलएस 500एच का डिजायन काफी मॉडर्न और दमदार नजर आ रहा है। इस में कंपनी की ट्रेडमार्क स्पिनडल ग्रिल दी गई है, जो दोनों ओर लगे थ्री-आई बी-बीम हैडलाइटों से जुड़ी है। पीछे की तरफ स्वेप्ट-बैक एलईडी टेललैंप्स और ऊपर की तरफ पैनारोमिक सनरूफ दी गई है।

  • लेक्सस एलएस 500एच के केबिन में 12.3 इंच नेविगेशन डिस्प्ले, 28 तरह से पावर एडजस्ट होने लैदर सीटें, मसाज फंक्शन और पावर फ्रंट सीट बेल्ट दिया गया है। इसके अलावा 24 इंच हैड्स अप डिस्प्ले, फॉर जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, हीटेड रियर सीटें, 7.0 इंच टचस्क्रीन कंट्रोलर, 11.6 इंच की दो इंटरटेंमेंट डिस्प्ले और 23-स्पीकर्स वाला मार्क लिविनसन साउंड सिस्टम दिया गया है।
    3/5

    लेक्सस एलएस 500एच के केबिन में 12.3 इंच नेविगेशन डिस्प्ले, 28 तरह से पावर एडजस्ट होने लैदर सीटें, मसाज फंक्शन और पावर फ्रंट सीट बेल्ट दिया गया है। इसके अलावा 24 इंच हैड्स अप डिस्प्ले, फॉर जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, हीटेड रियर सीटें, 7.0 इंच टचस्क्रीन कंट्रोलर, 11.6 इंच की दो इंटरटेंमेंट डिस्प्ले और 23-स्पीकर्स वाला मार्क लिविनसन साउंड सिस्टम दिया गया है।

  • एलएस 500एच में 3.0 लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन, दो हाइब्रिड मोटर के साथ दिया गया है। इनकी संयुक्त पावर 355 पीएस है। इंजन 10-स्पीड ईसीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 5.2 सेकंड का समय लगता है। इस में पांच ड्राइविंग मोड नॉर्मल, ईको, कंफर्ट, स्पोर्ट एस और स्पोर्ट एस प्लस दिए गए हैं।
    4/5

    एलएस 500एच में 3.0 लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन, दो हाइब्रिड मोटर के साथ दिया गया है। इनकी संयुक्त पावर 355 पीएस है। इंजन 10-स्पीड ईसीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 5.2 सेकंड का समय लगता है। इस में पांच ड्राइविंग मोड नॉर्मल, ईको, कंफर्ट, स्पोर्ट एस और स्पोर्ट एस प्लस दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए इस में लेक्सस सेफ्टी सिस्टम प्लस ए एक्टिव सेफ्टी पैकेज दिया गया है, इस में डायनामिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर असिस्ट, टू-स्टेज एडेप्टिव हाई बीम सिस्टम, रोड साइन असिस्ट और ड्राइवर इमरजेंसी स्टॉप शामिल है।
    5/5

    सुरक्षा के लिए इस में लेक्सस सेफ्टी सिस्टम प्लस ए एक्टिव सेफ्टी पैकेज दिया गया है, इस में डायनामिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर असिस्ट, टू-स्टेज एडेप्टिव हाई बीम सिस्टम, रोड साइन असिस्ट और ड्राइवर इमरजेंसी स्टॉप शामिल है।

Next Photo Gallery

मारुति की सभी कारों के प्राइस की पूरी लिस्ट यह रही

Advertisement
Next Photo Gallery