Auto Expo 2018 : भारतीय स्टार्टअप ट्वेंटीटू मोटर्स ने लॉन्च की स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लो, कीमत है 74740 रुपए
Auto Expo 2018 : भारतीय स्टार्टअप ट्वेंटीटू मोटर्स ने लॉन्च की स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लो, कीमत है 74740 रुपए
India TV Paisa Photo Desk [Updated: 08 Feb 2018, 01:47 pm IST]
भारतीय स्टार्टअप टवेंटीटू मोटर्स ने 8 फरवरी को अनोखा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जो मोबाइल से कनेक्ट हो जाता है।
इस स्कूटर में 100 प्रतिशत एलईडी लैंप, ट्विन डिस्क ब्रेक, पोर्टेबल वायरलेस बैटरी, स्मार्ट एप, क्रूज कंट्रोल एवं रिवर्स मोड समेत कई अन्य फीचर दिए गए हैं। इसकी प्री-बुकिंग 8 फरवरी से शुरू हो गयी और इसकी डिलीवरी इस साल दूसरी तिमाही से की जाएगी।
इस स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी है जिसे पांच घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। पूरी तरह चार्ज होने पर यह 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से 80 किलोमीटर तक जाने में सक्षम है।
स्टार्टअप कंपनी सात करोड़ डॉलर निवेश कर हरियाणा में संयंत्र बना रही है जो जल्दी ही परिचालन में आ जाएगा। यह संयंत्र प्रति वर्ष 50 हजार इकाई बनाने में सक्षम होगा।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह-संस्थापक प्रवीण खरब ने कहा कि हम प्रति दिन 300 स्कूटर की उत्पादन क्षमता के साथ शुरुआत कर रहे है। पहले तीन साल में हम दो लाख से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाएंगे।
यह स्कूटर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस है जिसकी मदद से इसे दूर से भी खोजा जा सकता है। जियो फेंसिंग फीचर इसे चोरी से सुरक्षा प्रदान करता है। खरब ने कहा कि कंपनी सरकार के 40 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन के लक्ष्य से आगे चल रही है।