Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैलरी
  4. Auto Expo 2018 : Hyundai ने लॉन्‍च की नई कार Elite i20, दिखाई कॉन्‍सेप्‍ट कारों की झलक

Auto Expo 2018 : Hyundai ने लॉन्‍च की नई कार Elite i20, दिखाई कॉन्‍सेप्‍ट कारों की झलक

India TV Paisa Photo Desk [Published on: 07 Feb 2018, 2:00 PM IST]
  • दक्षिण कोरियाई ऑटो कंपनी हुंडई ने ऑटो एक्सकपो 2018 में अपनी कार i20 का फेसलिफ्ट वर्जन Elite i20 लॉन्चण किया है। हुंडई की यह नई कार मई तक CVT मॉडल में आएगी। कंपनी ने इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.34 लाख रुपए रखी है।
    1/7

    दक्षिण कोरियाई ऑटो कंपनी हुंडई ने ऑटो एक्सकपो 2018 में अपनी कार i20 का फेसलिफ्ट वर्जन Elite i20 लॉन्चण किया है। हुंडई की यह नई कार मई तक CVT मॉडल में आएगी। कंपनी ने इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.34 लाख रुपए रखी है।

  • पेट्रोल वैरिएंट के टॉप मॉडल की कीमत 7.90 लाख रुपए है, वहीं कार के डीजल वैरिएंट का दाम 6.73 लाख रुपए से शुरू होकर 9.15 लाख रुपए तक जाता है। हुंडई ने पहले ही इस कार के बाकी उत्पाद i20, i20 एक्टिव को अपडेट करके बाज़ार में उतार दिया है।
    2/7

    पेट्रोल वैरिएंट के टॉप मॉडल की कीमत 7.90 लाख रुपए है, वहीं कार के डीजल वैरिएंट का दाम 6.73 लाख रुपए से शुरू होकर 9.15 लाख रुपए तक जाता है। हुंडई ने पहले ही इस कार के बाकी उत्पाद i20, i20 एक्टिव को अपडेट करके बाज़ार में उतार दिया है।

  • ये है हुडई की कॉन्‍सेप्‍ट कार कोना। कंपनी जल्‍द ही इसे बाजार में उताने की तैयारी में है।
    3/7

    ये है हुडई की कॉन्‍सेप्‍ट कार कोना। कंपनी जल्‍द ही इसे बाजार में उताने की तैयारी में है।

  • रियर साइड से कुछ ऐसी नजर आती है हुंडई की कॉन्‍सेप्‍ट कार कोना।
    4/7

    रियर साइड से कुछ ऐसी नजर आती है हुंडई की कॉन्‍सेप्‍ट कार कोना।

  • आने वाले समय में हुंडई अपनी इस खूबसूरत कार को लॉन्‍च करेगी। ये है हुंडई का IONIQ
    5/7

    आने वाले समय में हुंडई अपनी इस खूबसूरत कार को लॉन्‍च करेगी। ये है हुंडई का IONIQ

  • Hyundai IONIQ का रियर साइड भी काफी आकर्षक है।
    6/7

    Hyundai IONIQ का रियर साइड भी काफी आकर्षक है।

  • हुंडई IONIQ की हाइट भी अच्‍छी है।
    7/7

    हुंडई IONIQ की हाइट भी अच्‍छी है।

Next Photo Gallery

ऑटो एक्‍सपो में हुंडई लॉन्‍च करने जा रही है बेहद स्‍टाइलिश i20 active, देखिए Looks

Advertisement
Next Photo Gallery