दक्षिण कोरियाई ऑटो कंपनी हुंडई ने ऑटो एक्सकपो 2018 में अपनी कार i20 का फेसलिफ्ट वर्जन Elite i20 लॉन्चण किया है। हुंडई की यह नई कार मई तक CVT मॉडल में आएगी। कंपनी ने इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.34 लाख रुपए रखी है।
पेट्रोल वैरिएंट के टॉप मॉडल की कीमत 7.90 लाख रुपए है, वहीं कार के डीजल वैरिएंट का दाम 6.73 लाख रुपए से शुरू होकर 9.15 लाख रुपए तक जाता है। हुंडई ने पहले ही इस कार के बाकी उत्पाद i20, i20 एक्टिव को अपडेट करके बाज़ार में उतार दिया है।
ये है हुडई की कॉन्सेप्ट कार कोना। कंपनी जल्द ही इसे बाजार में उताने की तैयारी में है।
रियर साइड से कुछ ऐसी नजर आती है हुंडई की कॉन्सेप्ट कार कोना।
आने वाले समय में हुंडई अपनी इस खूबसूरत कार को लॉन्च करेगी। ये है हुंडई का IONIQ
Hyundai IONIQ का रियर साइड भी काफी आकर्षक है।
हुंडई IONIQ की हाइट भी अच्छी है।
लेटेस्ट न्यूज़
लेटेस्ट न्यूज़