रफ्तार के शौकीनों के लिए कारों और बाइक्स का महाकुंभ ऑटो एक्सपो आज से आम लोगों के लिए शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में चल रहा ऑटो एक्सपो 14 फरवरी तक चलेगा। लेकिन यदि आप ऑटोमोबाइल के सबसे बड़े मेले में शिरकत नहीं कर पाए हैं तो इंडिया टीवी पैसा की टीम आपके लिए लेकर आई है एक्सपो का पूरा नज़ारा। तो आइए और फ्री में ऑटो एक्सपो का पूरा मज़ा उठाइए।
कहां से मिलेगी टिकट: ऑटो एक्सपो के लिए 350 रुपए से 750 रुपए के बीच टिकट खरीदनी होगी। यह टिकट आपको एक्सपो मार्ट की पार्किंग के निकट बने टिकट काउंटर से मिल सकती है। इसके अलावा दिल्ली में भी कई टिकट काउंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा आप बुक माइ शो से भी टिकट खरीद सकते हैं। फ्री में कैसे पहुंच सकते हैं एक्पो मार्ट ऑटो एक्सपो तक पहुंचने वाले लाखों दर्शकों के लिए आयोजकों ने खास इंतजाम किए हैं। आपको सिर्फ मेट्रो के जरिए बॉटॉनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन या ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन मेजेंटा लाइन पर पहुंचना होगा। यहां पर ऑटो एक्सपो के लिए नियमित रूप से शटल सेवा उपलब्ध कराई गई है। ऑटो एक्सपो में क्या क्या यहां पर टूव्हीलर से लेकर कारों, बसों, ट्रकों और कॉन्सेप्ट व्हीकल प्रदर्शित किए गए हैं।
हीरो की नई एक्सट्रीम 200
हीरो की नई एक्सट्रीम 200
हीरो एक्सपल्स
होंडा की कॉन्सेप्ट कार NeuV
होंडा की कॉन्सेप्ट कार NeuV
Honda Sports EV
मारुति की यह नई स्विफ्ट आकर्षण का केंद्र होगी
होंडा की यह 32 लाख रुपए की गोल्डविंग
हुंडई की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार आइओनिक
डीसी की इस नई कार को प्रदर्शित करती सोनाक्षी सिन्हा
बिना छत की महिंद्रा टीयूवी 300
दमदार लुक में महिंद्रा थार
मारुति की कॉन्सेप्ट फ्यूचर एस
मर्सिडीज की कॉन्सेप्ट कार
रेनॉल्ट की कॉन्सेप्ट कार
यह बाइक रॉयल एन्फील्ड पर तैयार की गई है।
सुजुकी की हायाबुसा
टाटा की नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार
टोयोटा ने लॉन्च की नई यारिस
लेटेस्ट न्यूज़
लेटेस्ट न्यूज़