Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. UPI पेमेंट ऐप पर आप बड़ी आसानी से स्प्लिट कर सकते हैं बिल, ये प्रोसेस करें फॉलो

UPI पेमेंट ऐप पर आप बड़ी आसानी से स्प्लिट कर सकते हैं बिल, ये प्रोसेस करें फॉलो

पैसे भेजने और भुगतान करने के अलावा, ग्रुप के साथ बिल बांटने जैसे कई अन्य लाभ भी हैं। यह सुविधा Google Pay, Paytm और PhonePe पर उपलब्ध है। इस सुविधा का उपयोग करते समय, बिल शेयर कर सकते हैं या मूल राशि का भुगतान करने के बाद आप इसे स्प्लिट भी कर सकते हैं।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Feb 14, 2023 17:19 IST, Updated : Feb 14, 2023 17:19 IST
UPI Payment
Photo:CANVA UPI के जरिए ऐसे करें बिल स्प्लिट

UPI Payment: यूपीआई पेमेंट ऐप के जरिए अब आप दोस्तों या परिवार को तुरंत पैसे भेज सकते हैं और यहां तक कि कई यूपीआई ऐप्स का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं। पैसे भेजने और भुगतान करने के अलावा, ग्रुप के साथ बिल बांटने जैसे कई अन्य लाभ भी हैं। यह सुविधा Google Pay, Paytm और PhonePe पर उपलब्ध है।

इस सुविधा का उपयोग करते समय, बिल शेयर कर सकते हैं, या मूल राशि का भुगतान करने के बाद आप इसे स्प्लिट भी कर सकते हैं।

Google Pay का उपयोग करके बिल कैसे करें स्प्लिट

  • अपने मोबाइल फोन पर Google पे ऐप खोलें।
  • स्कैनर ऑप्शन या न्यू पेमेंट ऑप्शन पर टैप करके बिल का भुगतान करें।
  • फिर, निचले बाएं कोने में उपलब्ध स्प्लिट बिल ऑप्शन पर टैप करें।
  • उन कॉन्टेक्ट पर टैप करके एक ग्रुप बनाएं, जिनके साथ आप बिल को स्प्लिट करना चाहते हैं और उसका नामकरण करना चाहते हैं।
  • एक बार ग्रुप बन जाने के बाद, बॉटम में उपलब्ध स्प्लिट ए एक्सपेंस बटन पर टैप करें।
  • भुगतान की जाने वाली राशि दर्ज करें।
  • आप उस ग्रुप से कस्टम कॉन्टेक्ट भी चुन सकते हैं जिन्हें बिल का भुगतान करना है।
  • उसके बाद, अपने सलेक्टेड कॉन्टैक्ट को पेमेंट के लिए रिक्वेस्ट भेजने के लिए रिक्वेस्ट बटन पर टैप करें।
  • रिक्वेस्ट भेजे जाने के बाद, आप भुगतान का स्टेटस भी देख सकते हैं।

पेटीएम का उपयोग करके बिल कैसे स्प्लिट करें-

  • पेटीएम ऐप खोलें।
  • ऊपरी दाएं कोने में उपलब्ध मैसेज बॉक्स आइकन पर टैप करके कॉन्वर्सेशन पेज पर जाएं।
  • फिर, सबसे नीचे उपलब्ध स्प्लिट बिल ऑप्शन चुनें।
  • भुगतान की जाने वाली राशि दर्ज करें।
  • इसके बाद अपने उन कॉन्टैक्ट्स को सेलेक्ट करें जिनके साथ आप बिल शेयर करना चाहते हैं।
  • ऊपरी दाएं कोने में उपलब्ध जारी रखें बटन पर टैप करें।
  • अगले पेज पर, आप ऑटो-स्प्लिट चेकबॉक्स का सेलेक्ट कर सकते हैं और देख सकते हैं कि ग्रुप में कितनी राशि डिवाइड हुई है।
  • अंत में सेंड बटन पर टैप करें।

PhonePe का उपयोग करके बिल कैसे स्प्लिट करें-

  • अपने मोबाइल डिवाइस पर PhonePe ऐप खोलें।
  • ऐप की मुख्य स्क्रीन पर, स्प्लिट बिल ऑप्शन चुनें।
  • फिर, वह राशि दर्ज करें जो आपको भुगतान करने की आवश्यकता है।
  • अपने कॉन्टैक्ट का चयन करें।
  • सेंड रिक्वेस्ट बटन पर टैप करें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement