Highlights
- Xiaomi ने भारत में अपना 11i HyperCharge स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है
- कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है
- कंपनी के अनुसार मात्र 15 मिनट में फोन को 100 प्रतिशत चार्ज कर देता है
चीन की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi हमेशा अपने प्रोडक्ट के साथ लोगों को चौंकाता रहता है। एक बार फिर कंपनी ऐसा ही एक शानदार स्मार्टफोन लेकर आई है। कंपनी ने भारत में अपना Xiaomi 11i HyperCharge स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है। यह मात्र 15 मिनट में फोन को 100 प्रतिशत चार्ज कर देता है।
कंपनी ने इस फोन को 6 और 8 जीबी वेरिएंट में उतारा है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को न्यू ईयर ऑफर के साथ भी बेच रही है जिसमें 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 2,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। कुल मिलाकर इस फोन की कीमत 4,000 रुपये कम हो जाएगी।
एक्सचेंज पर भारी डिस्काउंट
Xiaomi ने आफर के तहत इस फोन को अपने रेडमी नोट से एक्सचेंज की सुविधा भी दी है। कंपनी का कहना है कि अगर ग्राहक शाओमी 11i हायपरचार्ज को खरीदने के लिए कोई पुराना रेडमी नोट फोन एक्सचेंज करते हैं तो 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। ऐसे में कुल मिलाकर यूजर को 8,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
फोन के स्पेसिफिकेशंस हैं जानदार
कंपनी ने इस हाइपरचार्ज फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1080 है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में मीडियाटेक 920 डायमेंसिटी प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैसा है कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 108 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल है। तीसरा 2 मेगापिक्सल सेंसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।