Whatsapp Split View Features: व्हाट्सऐप अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए अक्सर कुछ न कुछ बदलाव करता रहता है। अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक बहुत यूजफुल फीचर को ऐड करने वाली है। व्हाट्सऐप पर अब बहुत जल्द स्प्लिट स्क्रीन का फीचर मिलने वाला है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सऐप एंड्रॉयड टैबलेट पर बीटा टेस्टर्स के साथ स्प्लिट स्क्रीन फीचर पर टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के ऐड होने से यूजर्स एक ही स्क्रीन में दो अलग अलग काम कर सकेंगे।
स्प्लिट स्क्रीन मोड से यूजर्स एक ही समय में चैट विंडो और चैट लिस्ट को ओपेन कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि स्प्लिट स्क्रीन का ऑप्शन कॉल और स्टेटस टैब में भी मिलेगा। व्हाट्सऐप के इस फीचर को लीक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की मानें तो व्हाट्सऐप टैबलेट वर्जन में स्प्लिट स्क्रीन को जोड़ने पर काम कर रहा है।
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि यह फीचर रोलआउट होने के बाद कैसा दिखेगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स बड़ी ही आसानी से बातचीत और मल्टीटास्क के बीच स्विच कर सकेंगे। फिलहाल अभी यह फीचर एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और उम्मीद है कि बहुत जल्द यह बाकी यूजर्स को रोल आउट कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- लेना चाह रहे हैं सेकंड हैंड iPhone तो दें ध्यान, Apple ने नई बैटरी के बढ़ा दिए हैं दाम