![whatsapp tricks, WhatsApp translation feature, WhatsApp tips for translation, whatsapp message trick](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Whatsapp Secret Tricks for Message: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सप सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले अधिकांश लोग इसका यूज करते हैं। आप इस मैसेजिंग ऐप के जरिए लोगों से चैट तो कर ही पाते हैं साथ में इससे आप कॉलिंग के साथ साथ डॉक्यूमेंट भी बड़ी आसानी से भेज पाते हैं। व्हाट्सप पर ज्यादातर लोग अंग्रेजी या फिर हिंदी में चैट करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इस मैसेजिंग ऐप में दूसरी भाषाओं में भी बड़ी ही आसानी से मैसेज कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि यह जरूरी नहीं है कि आपको दूसरी भाषा का नॉलेज हो। अगर आप अपनी भाषा के अलावा दूसरी भाषा नहीं जानते तो भी बड़ी आसानी से आप मैसेज कर पाएंगे।
आज हम आपको व्हाट्सप की एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसमें आप दूसरे राज्य या फिर दूसरे देश की भाषाओं में भी लोगों से बात कर सकेंगे। व्हाट्सप की इस ट्रिक का सबसे ज्यादा फायदा तब मिलता है जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से बात कर रहे होते हैं जो दूसरी भाषा बोल रहा हो। व्हाट्सप का इनबिल्ट ट्रांसलेशन फीचर ऐसी कंडीशन में बहुत ही मदद करता है। आपको बता दें कि iPhone यूजर्स को करीब 40 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है जबकि वहीं एंड्रॉयड यूजर्स को करीब 70 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।
दूसरी भाषा में बात करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें...
1- जिससे आपको दूसरी भाषा में बात करनी है सबसे पहले उसकी चैट में जाएं
2- अब चैट बॉक्स में अपना मैसेज लिखें
3- अब पूरे मैसेज को सेलेक्ट करें, इसके बाद एक पॉप-अप विंडो ओपेन हो जाएगा.
4- पॉप-अप विंडो में ट्रांसलेट का ऑप्शन आएगा जिसे आपको सेलेक्ट करना होगा.
5- ट्रांसलेट ऑप्शन को चुनने के बाद आपके सामने लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा.
6- अब आप जिस लैंग्वेज में मैसेज भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके ओके कर दें.