WhatsApp Features 2022: वॉट्सऐप हमेशा कोई ना कोई नया फीचर लाते रहता है ताकि यूजर्स को उसके मैसेंजिग ऐप का इस्तेमाल करने में आसानी हो सके। इस बार कंपनी ने ग्रुप में शामिल मेंबर के नाम से ग्रुप सर्च करने की सुविधा दी है। यह कैसे काम करेगा? इस स्टोरी के माध्यम से उसे समझने की कोशिश करते हैं। वाट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के साथ-साथ डेस्कटॉप यूजर्स के लिए इस फीचर्स को रोलआउट किया है।
WABetaInfo की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि इस फीचर्स का इस्तेमाल वही यूजर्स कर पाएंगे जिनके फोन में ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हो। बाकि के लोगों को ये फीचर्स यूज करने की सुविधा नहीं मिलेगी। इसलिए अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले ऐप को अपडेट कर लें। उसके बाद आगे बताए जा रहे तरीके को फॉलो कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
कैसे करेगा ये काम?
कंपनी ने इस नए फीचर का नाम Recent Groups दिया है। इसकी मदद से यूजर्स उस वॉट्सऐप ग्रुप में संबंधित (ग्रुप में पहले से जुड़े हुए) मेंबर का नाम डालकर सर्च कर सकते हैं। मान लीजिए एक ABC नाम का कोई ग्रुप है, उसमें मोहित नाम का कोई व्यक्ति है जो Viral News नाम के एक और ग्रुप में जुड़ा हुआ है तो जब आप मोहित का नाम सर्च करेंगे, तो ABC और Viral News नाम के दोनों ग्रुप आपके सामने स्क्रीन पर दिखने लगेंगे। ध्यान रहे इन दोनों ग्रुप्स में आप भी जुड़े हुए हो।
इसके बारे में ट्वीट कर दी गई जानकारी
WABetainfo ने ट्वीट कर बताया कि अब कंपनी एक नए फीचर को लॉन्च कर रही है, जिसका नाम रिसेंट ग्रुप्स है, जो ग्रुप सर्च में यूजर्स की मदद करेगा। बता दें, WABetainfo नाम की ये वेबसाइट WhatsApp के लेटेस्ट फीचर्स से लेकर होने वाले बदलाव पर नजर रखती है।
हाल ही में कंपनी ने 'मैसेज योरसेल्फ' फीचर को किया था लॉन्च
WhatsApp ने हाल ही में मैसेज योरसेल्फ फीचर को लॉन्च किया था। इसमें यूजर्स को खुद को ही मैसेज भेजने की सुविधा दी गई थी। इससे यूजर्स अपने जरूरी दस्तालेज, कोई नोट या doc फाइल भेज कर सेव कर सकते हैं। पहले आमतौर पर यूजर्स अपने किसी दूसरे नंबर पर भेजकर ऐसा किया करते थें। अब उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी ने इस नए फीचर को Android और iOS यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। इसके लिए भी यूजर्स को मोबाइल में ऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा।