Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. WhatsApp चैट अब 24 घंटे बाद खुद-ब-खुद हो जाएगी गायब, जानें कैसे काम करेगा ये कमाल का फीचर

WhatsApp चैट अब 24 घंटे बाद खुद-ब-खुद हो जाएगी गायब, जानें कैसे काम करेगा ये कमाल का फीचर

अब आप डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर का उपयोग कर यूजर्स को 24 घंटों से लेकर 90 दिनों तक के ऑप्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 07, 2021 19:12 IST
WhatsApp चैट अब 24 घंटे बाद...- India TV Paisa
Photo:AP

WhatsApp चैट अब 24 घंटे बाद खुद-ब-खुद हो जाएगी गायब, जानें कैसे काम करेगा ये कमाल का फीचर

Highlights

  • डिसअपीयरिंग उपयोग कर 24 घंटों से लेकर 90 दिनों तक के ऑप्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे
  • इसे पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है
  • अभी तक यूजर्स को सिर्फ 7 दिनों का ही ऑप्शन मिलता था

WhatsApp करीब एक दशक से दुनिया भर में पसंदीदा मैसेजिंग एप बना हुआ है। इसका प्रमुख कारण यह है कि व्हाट्सएप ने हमेशा यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नए बदलावों को अपनाया है। अब एक बार फिर व्हाट्सएप एक नया शानदार फीचर लेकर आई है। कंपनी ने कुछ समय पहले डिसअपीयरिंग मैसेज का फीचर पेश किया था। अब कंपनी ने फीचर को अपग्रेड करते हुए इसमें एक नया एड-ऑन कर दिया है। 

अब आप डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर का उपयोग कर यूजर्स को 24 घंटों से लेकर 90 दिनों तक के ऑप्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसका मतलब यह हुआ कि आप 24 घंटे से लेकर 90 दिनों के भीतर मैसेज को खुद ब खुद गायब कर सकेंगे। इसे पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 

क्या करता है disappearing messages फीचर?

डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को इनेबल करने के बाद आप जो भी मैसेज भेजेंगे वह खुद-ब-खुद गायब हो जाते हैं। अभी तक यूजर्स को सिर्फ 7 दिनों का ही ऑप्शन मिलता था। लेकिन, अब कंपनी ने दो नए ऑप्शन- 24 घंटे और 90 दिन भी जोड़ दिया है। इसके अलावा, व्हाट्सएप यूजर्स के पास अब सभी नई चैट के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन रहने का ऑप्शन भी यूजर्स के पास होता है। 

कैसे एक्टिवेट करें डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर

1. सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ऐप को ओपन करें।

2. अब उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप चैट पर जाएं, जिसके लिए फीचर को एक्टिवेट करना है।
3. इसके बाद कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल पर जाएं।
4. प्रोफाइल पर आपको नीचे की ओर Disappearing messages ऑप्शन दिखाई देगा।
5. इस ऑप्शन पर क्लिक कर फीचर ऑन करें और 24 घंटे, 7 दिन, 90 दिन में से कोई एक ऑप्शन सिलेक्ट करें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement