OnePlus 11 5G vs OnePlus 11R 5G: हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस ने हाल ही में क्लाउड 11 इवेंट में अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन कस्टमर के लिए लॉन्च किया हैं। OnePlus 11 5G और दूसरा OnePlus 11R 5G, लेकिन अब आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर ये दोनों OnePlus Mobiles एक-दूसरे से कितने अलग हैं? अगर आप इनमें से कोई भी स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले यह जान लेना बेहद जरूरी है कि ये दोनों स्मार्टफोन एक-दूसरे से कितने अलग हैं।
भारत में OnePlus 11 की कीमत Vs भारत में OnePlus 11R की कीमत
वनप्लस 11 के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है, जबकि 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये तय की गई है। इस डिवाइस की बिक्री 14 फरवरी 2023 यानी वैलेंटाइन्स डे 2023 से ग्राहकों के लिए शुरू होगी।
दूसरी तरफ, वनप्लस 11आर के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और 16 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। इस डिवाइस की सेल ग्राहकों के लिए 28 फरवरी से शुरू हो रही है।
वनप्लस 11 बनाम वनप्लस 11आर: डिस्प्ले
OnePlus 11 5G में 6.7-इंच क्वाड एचडी प्लस (1440×3216 पिक्सल) 10-बिट LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले है, जो 0 से 120 Hz की डायनामिक रिफ्रेश रेट और 1000 Hz तक का टच सैंपलिंग रेट प्रदान करता है। यह फोन आपको 525 पिक्सल प्रति इंच की पिक्सल डेनसिटी के साथ मिलेगा।
वहीं, दूसरी तरफ, वनप्लस 11आर 5जी में 6.74 इंच का फुल-एचडी प्लस (2772x1240 पिक्सल) कर्व्ड ऐमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 40 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक डायनामिक रिफ्रेश रेट, 450 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी, 1450 निट्स पीक ऑफर करता है।
वनप्लस 11 बनाम वनप्लस 11आर: प्रोसेसर
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वनप्लस 11 में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इस डिवाइस में हाइपरबूस्ट गेमिंग इंजन मिलेगा। वहीं, दूसरी तरफ वनप्लस 11आर में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेनरेशन 1 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
रियर कैमरा
दोनों स्मार्टफोन में बेशक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है लेकिन दोनों डिवाइस के कैमरा स्पेसिफिकेशन अलग-अलग हैं। OnePlus 11 के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX 890 कैमरा सेंसर के साथ ही 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल Sony IMX 581 कैमरा सेंसर और 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो Sony IMX 709 सेंसर दिया गया है।
OnePlus 11R के कैमरे की बात करें तो इस डिवाइस में 50 मेगापिक्सल Sony IMX 890 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा सेंसर है।
सेल्फी कैमरा
वनप्लस के दोनों स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, लेकिन वनप्लस 11 5जी स्मार्टफोन में आपको Sony IMX471 कैमरा सेंसर मिलेगा।
बैटरी क्षमता और फास्ट चार्ज सपोर्ट
OnePlus 11 और OnePlus 11R दोनों ही स्मार्टफोन में फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है और दोनों ही हैंडसेट 100W SuperVOOC फास्ट चार्ज सपोर्ट करते हैं।