Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. WhatsApp चैट करना चाहते हैं शेयर, WhatsApp मैसेज ऐसे करें डॉक्यूमेंट फाइल में डाउनलोड

WhatsApp चैट करना चाहते हैं शेयर, WhatsApp मैसेज ऐसे करें डॉक्यूमेंट फाइल में डाउनलोड

क्या आपको पता है कि वाट्सऐप चैट को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के बाद किसी अन्य दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। वाट्सऐप चैट को डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप।

Edited By: Indiatv Paisa Desk
Published on: September 29, 2022 14:05 IST
Whatsapp- India TV Paisa
Photo:FILE Whatsapp

मैसेज और वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों के साथ जुड़ने और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण जरिया वाट्सऐप है। दुनिया के तमाम देशों के नागरिक इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इससे ना सिर्फ तस्वीरें और वीडियो एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं, बल्कि प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ में वाट्सऐप एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अभी तक आपने फोटो और वीडियो डाउनलोड करने के बारे में सुना होगा। 

क्या आपको पता है कि वाट्सऐप चैट को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के बाद किसी अन्य दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। वाट्सऐप चैट को डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप।

चैट डाउनलोड करने से पहले जान लें यह चीजें

वाट्सऐप चैट बहुत ही पर्सनल होता है। इसे कभी भी वैसे व्यक्ति के साथ शेयर ना करें जो जीवन में कभी इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हों। वाट्सऐप चैट लिक के बारे में जानकारी भी इसी फीचर के माध्यम से मिलती है। किसी को भी अपना स्मार्टफोन देने से पहले वाट्सऐप में जरूर लॉक लगा लें। नहीं तो कोई भी 2 मिनट के भीतर वाट्सऐप चैटिंग को डाउनलोड कर किसी के साथ साझा कर सकते हैं। मीडिया में भी आय दिनों फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों से जुड़ी वाट्सऐप चैट लिक की खबरें आती रहती है। 

ऐसे करें वाट्सऐप चैट डाउनलोड

  1. वाट्सऐप चैट डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उस नंबर पर क्लिक करें जिसकी चैटिंग आपको डाउनलोड करनी हो। 
  2. नंबर पर क्लिक करने के बाद आप चैटिंग पढ़ सकते हैं। 
  3. इसे डाउनलोड करने से पहले मैसेज और फोटो वीडियो किसी भी चीज को डिलीट कर सकते हैं।
  4. चैट डाउनलोड करने के लिए ऊपर की तरफ राइट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद मोर (More) पर क्लिक करें।
  6. यहां आपको पांच ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें से केवल एक ऑप्शन का चयन करना है।
  7. अब आप एक्सपोर्ट चैट पर क्लिक करें। 

वीडियो और फोटो के साथ भी वाट्सऐप चैट कर सकते हैं डाउनलोड

  1. वीडियो और फोटो के साथ वाट्सऐप चैट डाउनलोड करने के लिए विद मीडिया पर क्लिक करें।
  2. फोटो और वीडियो के बिना चैट डाउनलोड करने के लिए विदाउट मीडिया पर क्लिक कर ओके कर दें।
  3. अब वाट्सऐप चैट एक फाइल में बनकर तैयार है। 
  4. इसे डाउनलोड कर स्मार्टफोन या लैपटॉप में सेव करके रख सकते हैं।
  5.  इसके अलावा आप वाट्सऐप चैट को किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
  6. वाट्सऐप चैट डाउनलोड करने के बाद गलती से भी अननोन लोगों के साथ शेयर ना करें। 
  7. ऐसे में चैटिंग का गलत इस्तेमाल हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement