Ubon Game King Headphone Review: आजकल गेमिंग की दुनिया तेजी से बदल रही है साथ ही गेमर्स का अंदाज भी बदल रहा है। पबजी से लेकर बैटलग्राउंड जैसे गेम्स खलने वालों के लिए विजुअल्स के साथ ही साउंड क्वालिटी भी काफी ज्यादा मायने रखती है। अगर आपको गेमिंग के दौरान क्रिस्टल क्लियर और दमदार साउंड चाहिए तो आपके पास कुछ बढ़िया क्वालिटी के हेडफोन होने चाहिए।
आज हम ऐसे ही एक खास गेमिंग हेडफोन को रिव्यू कर रहे हैं जो आपके गेमिंग के मजे को और भी बढ़ा देगा। हम बात कर रहे हैं Ubon के Game King GHP-26000 गेमिंग हेडफोन की। हेडफोन का डिजाइन काफी आधुनिक है और इसकी एलईडी लाइट्स आपका मजा दोगुना कर सकती हैं। आइए जानते हैं यूबॉन के इस गेमिंग हेडफोन के बारे में। हम आपको बताएंगे कि इसके साथ हमारा अनुभव कैसा रहा और क्या आपको यूबॉन हेडफोन को खरीदना चाहिए या फिर किसी अन्य ब्रांड की तलाश करनी चाहिए।
डिजाइन
गेमिंग हेडफोन होने के चलते इसका डिजाइन काफी फंकी रखा गया है। हेडफोन में आपको एलईडी लाइट्स मिलेंगी जो आपके गेमिंग के मजे को और भी बढ़ा देगा। इसमें कानों को सपोर्ट देने के लिए सॉफ्ट मैमोरी इयरमफ्स दिए गए हैं। ये लंबे समय तक पहनने पर भी कानों को तकलीफ नहीं देते हैं। अलग अलग हेडसाइज के लिए इसमें एडजस्टेबल हेड स्ट्रिप मिलेगी। इसके अलावा इसमें एडजस्टेबल एचडी माइक्रोफोन भी दिया गया है। साथ ही इसमें 2.2 मीटर की लंबी केबल दी गई है, जो आपके मूवमेंट को आसान बनाती है।
कनेक्टिविटी
Ubon के Game King GHP-26000 गेमिंग हेडफोन में आपको कनेक्टिविटी के दो विकल्प मिलते हैं। आप चाहें तो 3.5 एमएम के जैक के जरिए मोबाइल फोन, गेमिंग कंसोल या फिर लैपटॉप कम्प्यूटर को कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें यूएसबी विकल्प भी दिया गया है जो आपको बेहतर साउंड और वॉइस प्रदान करता है। साथ ही इसके वायर में आपको वॉल्यूम एडजस्ट करने का बटन भी मिलेगा।
परफॉर्मेंस
GHP-26000 क्वालिटी साउंड देने में माहिर है और यह क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग सेशन के लिए इनबिल्ट एचडी माइक्रोफोन के साथ आता है। जब ऑडियो क्वालिटी की बात आती है तो हमारे उपयोग के दौरान, ऑडियो क्वालिटी में कोई खराबी नहीं दिखी। बेस वाले म्यूजिक में भी आवाज भरभराती नहीं है। ये गेमिंग हेडफ़ोन विशेष रूप से आसपास के शोर को रोकने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं और पूरी तरह से एक खिलाड़ी को गेमिंग की दुनिया में डूबने में मदद करते हैं।
कीमत
कंपनी की वेबसाइट पर भी यह प्रोडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी एमआरपी 2299 रुपये है। लेकिन यूबॉन की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी कीमत 949 रुपये है। इसके अलावा ये हेडफोन आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ईकॉमर्स वेबसाइट पर भी मिल जाएगा।
हमारा अनुभव
वैल्यू फॉर मनी के लिहाज से यह हेडफोन औसत से काफी बढ़िया हैं। जैसा हमने बताया कि इसकी साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है। लेकिन कुल मिलाकर आप यदि कम कीमत में बेहतर प्रोडक्ट ले सकते हैं तो आप इसे विकल्पों में रख सकते हैं।