Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Types of Air Purifiers : बाजार में मौजूद हैं 7 कई तरह के एयर प्यूरिफायर, खरीदने से पहले जान लें आपके लिए कौन सा सही

Types of Air Purifiers : बाजार में मौजूद हैं 7 कई तरह के एयर प्यूरिफायर, खरीदने से पहले जान लें आपके लिए कौन सा सही

प्रत्येक फ़िल्टर के अपने फायदे और नुकसान हैं, आइए जानते हैं कि बाजार में कैसे कैसे प्यूरीफायर मौजूद हैं और वे आपके लिए कितने फायदेमंद हैं।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: October 25, 2022 16:41 IST
एयर प्यूरीफायर - India TV Paisa
Photo:FILE एयर प्यूरीफायर

Types of Air Purifiers :अक्टूबर की गुलाबी ठंडक की आमद के साथ ही दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में धुंध छानी शुरू हो गई है। वहीं दिवाली के फौरन बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है। दिवाली के अगले दिन दिल्ली का AQI यानि हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब निकला है। यह प्रदूषण आपके फेफड़ों और श्वसन तंत्र पर बुरा प्रभाव डालता है। यदि आप ये सोच रहे हैं कि आप तो घर पर हैं या दफ्तर में अधिकतर समय बिताते हैं तो आपको बता दें कि प्रदूषण आपके घर की दीवारों के भीतर भी उतना ही घातक है। 

जिस तरह गंदा पानी को साफ करने के लिए हम वाटर प्यूरिफायर या आरओ का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह हवा को साफ करने के​ लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल किया जाता है। एयर प्यूरिफायर का प्रचलन नया है, ऐसे में हमें इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है। लेकिन आपको बता दें कि बाजार में एयर प्यूरीफायर भी करीब 7 प्रकार के उपलब्ध है। ये अलग अलग जरूरतों के लिए अलग अलग फिल्टर के साथ आते हैं। इनमें से प्रत्येक फ़िल्टर के अपने फायदे और नुकसान हैं, आइए जानते हैं कि बाजार में कैसे कैसे प्यूरीफायर मौजूद हैं और वे आपके लिए कितने फायदेमंद हैं। 

HEPA फिल्टर 

एयर प्यूरीफायर के मामले में पहला है HEPA फिल्टर। यह फिल्टर 99.97% वायुजनित एलर्जी और प्रदूषकों को हटाने में सक्षम हैं। लेकिन जहां प्रदूषण का स्तर अधिक है वहां यह प्रभावी नहीं होता है, क्योंकि HEPA फिल्टर के मुकाबले धुएं, गैस और गंध के कण बहुत छोटे होते हैं। मोल्ड स्पोर्स जैसे प्रदूषक फिल्टर पर जमा हो सकते हैं, जिससे इसकी प्रभावशीलता कम हो जाती है।

यूवी फिल्टर

यूपी फिल्टर मोल्ड और कीटाणुओं जैसे सख्त प्रदूषकों को मारता है और असाधारण इनडोर वायु गुणवत्ता प्रदान करता है। लेकिन इसकी कीमत काफी अधिक होती है। वहीं यह धूल, धुएं और धुंध के खिलाफ अप्रभावी साबित होता है। 

इलेक्ट्रोस्टैटिक फिल्टर 

इलेक्ट्रोस्टैटिक फिल्टर की दो खूबियां है, पहला तो यह इसे दोबारा उपयोग किया जा सकता है। वहीं यह सस्ता भी पड़ता है। लेकिन सांस की समस्या वाले परिवार के लिए मददगार नहीं है। धूल के खिलाफ अप्रभावी साबित होता है। 

वॉशेबल फिल्टर 

वॉशेबल फिल्टर वाकई में वैल्यू फॉर मनी होते हैं। ये अत्यधिक टिकाऊ, अत्यधिक किफायती और कचरे को कम करने में मदद करता है। लेकिन इसे अधिक रखरखाव की जरूरत होती है। एक बार धोने के बाद, इसे पुन: उपयोग के लिए पूरी तरह से सूखना चाहिए।

मीडिया फ़िल्टर 

यदि आप एक टिकाउ और झंझट रहित फिल्टर चाहते हैं तो इसका जवाब मीडिया फिल्टर है। यह अपने कम रखरखाव के लिए लोकप्रिय है। यह प्रदूषक तत्वों को रोकता है। लेकिन बदबू को दूर करने में यह प्रभावी नहीं है। 

स्पन फिल्टर 

बाजार में स्पन फिल्टर सबसे सस्ती कीमत पर उपलब्ध है। असाधारण रूप से यह पड़ की तरह काम करता है और धूल को भी अपने भीतर समेटता है। लेकिन छोटे प्रदूषकों को छानने में यह अप्रभावी है। अस्थमा और अन्य श्वसन संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए यह अच्छा विकल्प नहीं है।

प्लीटेड फिल्टर 

यह फिल्टर टिकाऊ, पर्यावरण के अनुकूल है और कचरे के निपटान के लिए सबसे अच्छा है। लेकिन किफायत पसंद भारतीयों को यह काफी महंगा महसूस होगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement