Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आज से ट्विटर में होने जा रहा बड़ा बदलाव, बंद हो जाएगी ये सुविधा, क्या आपने की है अकाउंट में ये जरूरी सेटिंग

आज से ट्विटर में होने जा रहा बड़ा बदलाव, बंद हो जाएगी ये सुविधा, क्या आपने की है अकाउंट में ये जरूरी सेटिंग

जिन ट्विटर यूजर्स के पास पहले से ही टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का फीचर है उन्हें एसएमएस आधारित AFA को जारी रखने के लिए ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन को लेना पड़ेगा।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 20, 2023 7:30 IST, Updated : Mar 20, 2023 7:47 IST
Twitter Blue, Twitter Two Factor Authentication, Twitter Latest News, Elon Musk, Twitter New Update
Photo:फाइल फोटो टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन न होने पर भी यूजर्स अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे।

What is Two Factor Authentication Process: जब से एलन मस्क ट्विटर के मालिक बने हैं तब से यह माइक्रोब्लागिंग साइट चर्चा में बनी हुई है। एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद से ट्विटर में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। अब आज यानी 20 मार्च से ट्विटर यूजर्स को एक बड़ा झटका लगने वाला है। ट्विटर आज से टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जो कि एक बेहद जरूरी सिक्योरिटी फीचर है को बंद करने वाला है। अब यह सिक्योरिटी फीचर सिर्फ ब्लू टिक मार्क वाले सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा।

अगर आपने अब तक टू-स्टेप-वेरीफिकेशन नहीं किया है तो उसे कर लें क्योंकि आज के बाद एसएमएस के थ्रू 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को ट्विटर ब्लू टिक मार्क सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। ब्लू टिक मार्क के लिए यूजर्स को प्रतिमाह 8 डॉलर का चार्ज देना पडे़गा।

जिन यूजर्स के पास पहले से ही टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का फीचर है उन्हें एसएमएस आधारित AFA को जारी रखने के लिए ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन को लेना पड़ेगा। 

2FA सेटिंग कैसे बदलें?

 

  1. सबसे पहले अपने ट्विटर ऐप की सेटिंग पेज पर जाइए । 
  2. अब यहां पर आपको security and account access का ऑप्शन मिलेगा।
  3. उसके बाद सिक्योरिटी ऑप्शन पर जाएं और 2FA पर पहुंचने के लिए बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
  4. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए आप डुओ मोबाइल और ऑटि जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स की भी मदद ले सकते हैं। 
  5. इन ऐप्स को केलव डाउनलोड करके अपने ट्विटर अकाउंट से लिंक करना होगा और निर्देशों का पालन करना होगा।

आपको बता दें कि 2FA एक एक्स्ट्रा सेक्युरिटी लेयर है जो आपके अकाउंट को सेफ रखता है। हालांकि अगर आप इसे आज अपडेट नहीं करते तो ऐसा नहीं है कि आपका अकाउंट फ्रीज हो जाएगा। अपडेट न होने के बावजूद आप सामान्य रूप से ट्विटर अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- 1000 किलो का तो नहीं होता AC फिर इसे क्यों कहते हैं 1 टन-2 टन, खरीदारी में है इसका सबसे ज्यादा Role

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement