Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Twitter के फाउंडर जैक डॉर्सी की नई सोशल मीडिया एप ने उड़ाई मस्क की नींद, लॉन्च होते ही टूट पड़े यूजर्स

Twitter के फाउंडर जैक डॉर्सी की नई सोशल मीडिया एप ने उड़ाई मस्क की नींद, लॉन्च होते ही टूट पड़े यूजर्स

डोर्सी ने इसे ब्लूस्काई के नाम से पेश किया है। यह दिखने में ठीक ट्विटर जैसा ही है। ऐसे में इसे ट्विटर का सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: March 02, 2023 18:03 IST
Jack Dorsey and Elon Musk- India TV Paisa
Photo:FILE Jack Dorsey and Elon Musk

करोड़पति कारोबार एलन मस्क की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही हैं। पहले ही ट्विटर से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे मस्क के सामने एक और बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर के पूर्व सीईओ और को-फाउंडर जैक डोर्सी ने एक नई सोशल मीडिया एप लॉन्च कर दी है। 

डोर्सी ने इसे ब्लूस्काई (Bluesky) के नाम से पेश किया है। यह दिखने में ठीक ट्विटर (Twitter) जैसा ही है। ऐसे में इसे ट्विटर का सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है। ब्लूस्काई को अभी टेस्टिंग के लिए एप्पल के एप स्टोर पर पेश किया गया है। जल्द ही यह एंड्रॉइड पर भी देखने को मिल सकता है। 

ट्विटर जैसा रंग ढंग

डोसी का ब्लूस्काई एप काफी हद तक ट्विटर जैसा ही है। इसका रंग भी ट्विटर से मिलता जुलता है। वहीं इसमें भी लोगों को माइक्रो ब्लॉगिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स यहां आकर ट्वीट और फॉलो कर सकते हैं। दोनों एप इस हद तक एक जैसे हैं कि ट्विटर जहां वैलकम स्कीन पर पूछता है “What’s happening?” तो ब्लूस्काई ऐप “What’s up?” कहता है।

सिर्फ एप्पल स्टोर पर उपलब्ध 

फिलहाल, ब्लूस्काई ऐप टेस्टिंग के दौर में है। इसे एप्पल स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। टेस्टिंग के लिए इसे 2000 से ज्यादा यूजर्स द्वारा इंस्टॉल किया जा चुका है। सभी इम्प्रूवमेंट्स और सुधार सुनिश्चित करने के बाद इस ऐप को सभी यूजर्स के लिए लाइव कर दिया जाएगा। एंड्रॉयड पर भी इसके जल्द आने की उम्मीद है। 

ट्विटर से दे चुके हैं इस्तीफा

जैक डोर्सी वो शख्स हैं जिन्होंने ट्विटर को बुलंदियों पर पहुंचाया था। वे टि्वटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे चुके हैं। जैक को ऐसे में अब ब्लू स्काई को लांच कर वो टि्वटर को कड़ी चुनौती दे सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement