कार से ड्राइव करना कई लोगों का पसंदीदा काम में से एक होता है, लेकिन कई बार सही जानकारी के अभाव में वह किसी बड़े घटना का शिकार हो जाते हैं। इसी समस्या का समाधान करने के लिए गूगल अपने वेज ऐप (डब्ल्यूएजेडई एपीपी) में एक नया फीचर लेकर आया है, जिससे यूजर्स को ट्रैफिक डेटा के आधार पर आसपास की खतरनाक सड़कों के बारे में सूचना मिल जाएगी। इस फीचर से यूजर्स को वाहन चलाते समय बड़ी परेशानी से निजात मिलेगी। आइए जानते हैं कि ये ऐप कैसे काम करेगा?
ऐसे करेगा काम
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नया फीचर यूजर्स को आसपास की उन खतरनाक सड़कों को मैप पर लाल रंग से दिखाएगा। हालांकि, यह उन सड़कों के बारे में नहीं हो सकता है जिन पर यूजर्स अक्सर यात्रा करते हैं। ड्राइवर को ऐप में आसपास की खतरनाक सड़कों के बारे में केवल एक पॉप-अप मिलेगा, जो सावधानी बरतने के लिए अलर्ट करेगा।
आसान भाषा में जानिए इसकी खासियत
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप के बीटा रिलीज तक पहुंच रखने वाले देशों को एक पॉप-अप मिलेगा, जो ड्राइवर को दुर्घटनाओं के इतिहास के लिए अलर्ट देखने में मदद करेगा। यानि आसान भाषा में बताएं तो उस रोड पर अब तक के हुए सभी छोटे-बड़े एक्सीडेंट के बारे में यूजर्स को जानकारी मिल सकेगी, जिससे की ये अनुमान लग सके कि किस गलती के चलते वो सारे एक्सीडेंट हुए थे और फिलहाल कौन सी गलती नहीं करनी है। हालांकि यह सुविधा अभी भी बीटा में है, इसे जल्द ही आम जनता के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।