Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Tablet Sales in India: भारत में टैबलेट की बिक्री 68 प्रतिशत बढ़ी, एप्पल या सैमसंग नहीं ये कंपनी रही टॉप पर

Tablet Sales in India: भारत में 68 प्रतिशत बढ़ी टैबलेट की बिक्री, एप्पल या सैमसंग नहीं ये कंपनी रही टॉप पर

साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में देश में टैबलेट बिक्री 10-12 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 16, 2022 21:15 IST
Tablet
Photo:FILE

Tablet

दुनिया भर में कोरोना वायरस के आने के बाद से टैबलेट इंडस्ट्री में नई जान आ गई है। भारत में वर्क फ्रॉम होम और स्कूल फ्रॉम होम का चलन बढ़ने से भारत में टैबलेट की मांग में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टैबलेट बाजार मार्च, 2022 में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 68 प्रतिशत बढ़ा है। इस बीच टैबलेट बाजार में सबसे बड़ा मार्केट शेयर लेनोवो के हाथ लगा है। 

साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) की सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में देश में टैबलेट बिक्री 10-12 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में सालाना आधार पर 4जी टैबलेट की बिक्री 74 प्रतिशत बढ़ी है। 

सीएमआर की विश्लेषक-उद्योग आसूचना समूह मेनका कुमार ने कहा, ‘‘शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से भारत में समग्र टैबलेट बाजार में तेजी आई है।’’ आठ इंच डिस्प्ले वाले टैबलेट की बिक्री भारतीय बाजार में कुल बिक्री का 26 प्रतिशत है, जबकि 10 इंच और उससे अधिक डिस्प्ले वाले टैबलेट का कुल बिक्री में 61 प्रतिशत हिस्सा रहा। 

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘लेनोवो ने इस क्षेत्र में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। मुख्य रूप से 7,000 से 25,000 रुपये के मूल्य खंड में लेनोवो टैब एम8 (एचडी) (वाई-फाई+4जी) 2जीबी 32जीबी श्रृंखला की बाजार हिस्सेदारी 32 प्रतिशत रही। 

लेनोवो की बिक्री ने पहली तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 48 प्रतिशत बढ़ी है।’’ मार्च, 2022 की जनवरी-मार्च तिमाही में एप्पल और सैमसंग ने 22 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की, इसके बाद रीयलमी और लावा का स्थान रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement