Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung Galaxy S23, S23 Plus और S23 Ultra की आज होगी लॉन्चिंग, जानें कैसे देख सकेंगे लाइव

Samsung Galaxy S23, S23 Plus और S23 Ultra की आज होगी लॉन्चिंग, जानें कैसे देख सकेंगे लाइव

सैमसंग आज यानि 1 फरवरी को अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट की मेजबानी करने जा रहा है। यह इवेंट सैन फ्रांसिस्को में होगा, जिसे दुनिया भर में स्ट्रीम किया जाएगा।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Feb 01, 2023 18:24 IST, Updated : Feb 01, 2023 18:24 IST
Samsung Galaxy S23, S23 Plus and S23 Ultra
Photo:INDIA TV Samsung Galaxy S23, S23 Plus और S23 Ultra की आज होगी लॉन्चिंग

Samsung Galaxy S23, S23 Plus and S23 Ultra: सैमसंग आज यानि 1 फरवरी को अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट की मेजबानी करने जा रहा है। यह इवेंट सैन फ्रांसिस्को में होगा, जिसे दुनिया भर में स्ट्रीम किया जाएगा। इवेंट में दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन दिग्गज गैलेक्सी S23 सीरीज़ के तहत फ्लैगशिप डिवाइसों की एक नई रेंज लॉन्च होगी, जिसमें मुख्य रूप से रेंज के तहत तीन डिवाइस- गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23 प्लस और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा शामिल है। यह कार्यक्रम भारतीय समयानुसार रात के लगभग 11:30 बजे आयोजित होगा। अगर आप इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। 

इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, सैमसंग न्यूज़रूम और उसके आधिकारिक YouTube चैनल पर जा सकते हैं। इसके फीचर्स को लेकर कुछ बातें डिजिटल मीडिया पर तैर रही हैं-

  1. टॉप-एंड मॉडल, गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का आईएसओसेल एचपी2 सेंसर होगा।
  2. उम्मीद है कि तीनों हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के एक अनुकूलित वर्जन पर काम करेंगे।
  3. गैलेक्सी एस23 और गैलेक्सी एस23 प्लस के 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और बड़ी बैटरी के साथ आने की भी उम्मीद है।
  4. गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की अफवाह है।
  5. फोन के प्राइस के बारे में अगर बात करें तो गैलेक्सी S23 सीरिज अपने पूर्ववर्ती की तुलना में थोड़ी अधिक महंगी होने की उम्मीद है, गैलेक्सी S23 की कीमत भारत में लगभग 79,999 रुपये होने की उम्मीद है और गैलेक्सी S23 प्लस और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा  की कीमत क्रमश: 89,999 रुपये और 1,14,999 रुपये है। हालांकि इसमें बदलाव होने की संभावना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement