Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung Galaxy S23 और One Plus 11 के यह फीचर्स आपने जानें क्या, जानिए यहां

Samsung Galaxy S23 Vs Oneplus 11: यहां मिल रहा है मौका दोनों स्मार्टफोन को करीब से जानने का

Samsung Galaxy S23 Vs Oneplus 11: सैमसंग और वनप्लस ब्रांडेड कंपनियों में शुमार है, जहां यह अपने बेहतर स्मार्टफोन्स के लिए जाने जाते हैं। दूसरी ओर अगर आप स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं तो आपको Samsung Galaxy S23 और One Plus 11 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: March 14, 2023 19:45 IST
Price and feature of Samsung Galaxy S23 and One Plus 11- India TV Paisa
Photo:AMAZON सैमसंग गैलेक्सी एस 23 और वनप्लस 11 के फीचर्स के बारे में जाना क्या

Samsung Galaxy S23 Vs Oneplus 11: सैमसंग और वनप्लस ब्रांडेड स्मार्टफोन बनाने के लिए जाने जाते हैं, जहां यह दोनों कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन की सीरीज बाजार में पेश करती रहती हैं। वहीं हाल में ही दोनों कंपनियों ने शानदार फीचर्स से भरे स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था, जहां सैमसंग ने Samsung Galaxy S23 और वनप्लस ने One Plus 11 पेश किया था। दूसरी ओर अगर आप ब्रांडेड स्मार्टफोन की तलाश में है और आपको कोई बेहतर विकल्प अभी तक नहीं दिखा है तो यह खबर आपके लिए है। आज हम Samsung Galaxy S23 और One Plus 11 से जुड़े फीचर्स और इनकी कीमतों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। 

Samsung Galaxy S23 और One Plus 11 की कीमतें

बता दें कि Samsung Galaxy S23 की कीमत सैमसंग की ओर से 74,999 रुपए रखी गयी है, इसके साथ ही One Plus 11 की कीमत 56,999 रुपये है। ऐसे में अगर आप वनप्लस के दीवाने हैं तो One Plus 11 को खरीद करके अपने 18,000 रुपये बचा सकते हैं। 

Samsung Galaxy S23 और One Plus 11 में यह डिस्प्ले है मौजूद

बता दें कि Samsung Galaxy S23 में 6.1 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गयी है, इसी के साथ One Plus 11 में 6.7 इंच की LTPO 3.0 एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन चाहते हैं तो भी आप One Plus 11 को चुन सकते हैं। 

Samsung Galaxy S23 और One Plus 11 में यह प्रोसेसर है मौजूद

Samsung Galaxy S23 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन का प्रोसेसर दिया गया है, इसके साथ ही One Plus 11 स्मार्टफोन में भी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन का प्रोसेसर दिया है। ऐसे में प्रोसेसिंग क्षमता में यह स्मार्टफोन एक समान रहने वाले हैं। 

Samsung Galaxy S23 और One Plus 11 में यह बैटरी और कैमरा सेटअप है मौजूद

बता दें कि Samsung Galaxy S23 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है, साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा इनबिल्ट है। वहीं इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 3900 mAh की बैटरी वायरलेस चार्जिंग और वायर्ड चार्जिंग के साथ मौजूद है। बात अगर One Plus 11 के कैमरे की करें तो इसमें भी प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का का दिया गया है, साथ ही सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। दूसरी ओर One Plus 11 में 5000 mAh की बैटरी 100 W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है। अब इन फीचर्स को जान करके अपने बजट के हिसाब से इन दोनों स्मार्टफोन्स में किसी भी स्मार्टफोन्स को आप खरीद सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement