Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. रेडिंगटन इंडिया को मिली भारत में iPhone 14 और Apple Watch Series-8 बेचने की जिम्मेदारी

रेडिंगटन इंडिया को मिली भारत में iPhone 14 और Apple Watch Series-8 बेचने की जिम्मेदारी

सप्लाई चेन समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी रेडिंगटन इंडिया (Redington India) देश में 4,000 से अधिक खुदरा दुकानों में ऐपल इंक (Apple Ink) के नए प्रोडक्ट आईफोन 14 (iPhone 14) और 14 प्लस को बेचेगी।

Edited By: India TV Business Desk
Published on: September 12, 2022 13:15 IST
रेडिंगटन इंडिया...- India TV Paisa
Photo:AP रेडिंगटन इंडिया बेचेगी भारत में Apple के न्यू प्रोडक्ट

Apple Product: सप्लाई चेन समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी रेडिंगटन इंडिया (Redington India) देश में 4,000 से अधिक खुदरा दुकानों में ऐपल इंक (Apple Ink) के नए प्रोडक्ट आईफोन 14 (iPhone 14) और 14 प्लस को बेचेगी। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी है। चेन्नई स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा कि रेडिंगटन ने आईफोन की नई सीरिज के लिए निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ साझेदारी की है। 

मार्केट में 23 सितंबर से उपलब्ध होगा एयरपॉड्स प्रो

रेडिंगटन ने कहा कि वह स्मार्टफोन की बिक्री के अलावा 2,800 से अधिक खुदरा दुकानों में ऐपल वॉच सीरीज-8, ऐपल वॉच अल्ट्रा, ऐपल वॉच एसई भी बेचेगी। कंपनी ने बताया कि एयरपॉड्स प्रो को पेशकश से पहले बुक किया जा सकता है और यह मार्केट में 23 सितंबर से उपलब्ध होगा।

7 सितंबर को हुआ था इवेंट

हर साल की तरह इस साल भी Apple ने अपने खास ईवेंट में अपना नया आईफोन  पेश कर दिया है। इस बार कंपनी ने iPhone14 सीरीज को लॉन्च किया है। जिसमें Apple iPhone 14 iPhone 14 Plus Apple iPhone 14 Pro और 14 Pro Max शामिल हैं। फोन में कुछ नए फीचर या डिजाइन की उम्मीद कर रहे आईफोन प्रेमियों को इस बार निराशा ही हाथ लगी है। नए आईफोन में कुछ एक फीचर्स को छोड़ दें तो कुछ ज्यादा बदलाव नहीं हैं। फोन में चिपसैट भी पुराना ही दिया गया है। नए आईफोन की अमेरिका में बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी। 

iPhone 14 और iPhone 14 Plus 

Apple ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic shield का इस्तेमाल किया है। इन फोन में A15 Bionic chipset का उपयोग किया है। Apple iPhone 14 की 799 अमेरिकी डॉलर है. iPhone 14 Plus की कीमत 899 अमेरिकी डॉलर है। iPhone 14 में जहां कंपनी ने 6.1 इंच के डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। वहीं iPhone 14 Plus में कंपनी ने 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ios 16 पर काम करता है। इन फोन की डिस्प्ले सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले है. Apple iPhone 14 की 799 अमेरिकी डॉलर है। iPhone 14 Plus की कीमत 899 अमेरिकी डॉलर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement