Smartphone Battery Explodes Reason: स्मार्टफोन की बैटरी में ब्लास्ट के कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा ममला उज्जैन का है जहां चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन की बैटरी में ब्लास्ट की वजह से एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई। स्मार्टफोन में ब्लास्ट की कई वजहें हो सकती है। कई बार स्मार्टफोन में ही दिक्कत की वजह से ऐसा होता तो कई बार यूजर्स की गलती की वजह से ब्लास्ट होता है। हर बार स्मार्टफोन की समस्या से ब्लास्ट हो यह जरूरी नहीं है। हम लोग फोन को इस्तेमाल की बार ऐसी गलतियां करते हैं जिससे बैटरी पर नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ता है और इससे बैटरी में ब्लास्ट की संभावना काफी बढ़ जाती है।
टेक एक्सपर्ट भी ऐसा मानते हैं कि स्मार्टफोन की बैटरी में ब्लास्ट की बड़ी वजहों में यूजर्स के फोन को इस्तेमाल करने के तरीके शामिल होते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे बैटरी ब्लास्ट के खतरे को कम किया जाए और साथ ही उन वजहों को भी जानते हैं जिससे फोन की बैटरी में ब्लास्ट हो सकता है...
- कभी भी स्मार्टफोन को रात भर चार्जिंग पर नहीं लगाना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आज ही इस आदत को बदल लें। ओवर चार्जिंग से बैटरी ब्लास्ट का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
- अपने फोन को उस चार्जर से ही चार्ज करें जो फोन के बॉक्स में मिला हो। फोन को कभी भी लोकल या फिर दूसरे ब्रांड के चार्जर से नहीं चार्ज करना चाहिए।
- स्मार्टफोन के लिए चार्जर लेते समय उसके वोल्टेज और करंट की जानकारी जरूर लें।
- फोन को चार्जिंग पर लगाकर गेम न खेलें या फिर कभी भी मूवी न देखें। कई लोग चार्जिंग पर फोन को लगाकर कॉल भी करते हैं, इस आदत को भी रोक दें। चार्जिंग के दौरान गेम खेलने या फिर मूवी देखने से बैटरी पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है।
- आपके फोन के हार्डवेयर में अगर किसी तरह की दिक्कत है तो उसे तुरंत ठीक करा लें। हार्डवेयर में समस्या होने की वजह से भी ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है।
- अगर आपके फोन की बैटरी फूल गई है तो इसका मतलब है कि वह खराब हो चुकी है ऐसे में उसे चार्जिंग पर लगाने से ब्लास्ट होने और आग पकड़ने का खतरा बढ़ जाता है।
- कई महीनों तक फोन को अपडेट न करने की वजह से प्रोसेसर की वर्किंग पावर कमजो होने लगती है और इससे बैटरी पर असर पड़ता है। इसलिए समय समय पर स्मार्टफोन को अपडेट करते रहना चाहिए।