Payment without Internet: आज के दौर में हर काम लोग स्मार्ट तरीके से कर रहे हैं। ऐसे में हमारा खरीदारी और पेमेंट का भी तरीका अब पूरी तरह से बदल चुका है। पहले लोग खरीदारी के लिए कैश का उपयोग करते थे लेकिन अब यह मैथड बदल चुका है। अब लोग डिजटली पेमेंट करते हैं। डिजिटल पेमेंट हमें सुविधा तो प्रदान करता है लेकिन कई बार इसमें दिक्कतें भी आती है। इसकी सबसे बड़ी परेशानी यह है कि यह सिर्फ इंटरनेट के साथ काम करता है। अगर आपके फोन में नेट नहीं होगा तो आप पेमेंट नहीं कर पाएंगे।
कभी न कभी आपने भी पेमेंट के दौरान इस तरह की दिक्कतों का सामना जरूर किया होगा। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट या फिर किसी शॉप में पेमेंट के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आने वाली है। अब ट्रिक को जानने के बाद अगर आप यूपीआई पिन भूल जाते हैं या फिर आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट नहीं है तो भी आप बड़ी आसानी से पेमेंट कर लेंगे। यह ट्रिक सिर्फ 2000 रुपये तक के लेन देन में ही काम आएगी।
PhonePe और Paytm ने लॉन्च किया UPI Lite
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही फोनपे और पेटीएम की तरफ से यूपीआई लाइट नाम का फीचर पेश किया गया है। ये दोनों कंपनियों ने 2000 रुपये तक के छोटे लेन देने के लिए यूपीआई लाइट को पेश किया है। यह भी एक वॉलेट की ही तरह काम करेगा जिसमें आपको पैसे ऐड करने होंगे लेकिन इसकी सबसे खास बात यह है कि इससे आप बिना इंटरनेट और बिना पिन के भी पेमेंट कर पाएंगे।
इस तरह से UPI Lite को करें सेटअप
- सबसे पहले अपने फोन में पेटीएम या फिर फोनपे को डाउनलोट करें।
- अब ऐप को ओपने करके साइनअप करें
- अब आपको इस वॉलेट पर अपना बैंक अकाउंड ऐड करना होगा। इसके बाद एक पिन सेट करें।
- अप ऐप को नीचे की तरफ स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको UPI Lite का ऑप्शन मिल जाएगा इसे सेलेक्ट करें।
- अब इन्फॉर्मेंशन के ऑप्शन को टैप करें। अब इन बिल्ड बटन पर क्लिक करें।
- UPI Lite से आप 2000 रुपये तक का लेन देन कर सकते हैं।
- अब आपको UPI Lite ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आप UPI Lite ऑप्शन से बिना इंटरनेट और बिना पिन के भी पेमेंट कर पाएंगे।