Oneplus Buds Pro 2: वनप्लस अपने उत्पादों के जरिये भारतीय बाजार में धूम मचाये रहती है, वहीं वह हमेशा कुछ न कुछ नये सेगमेंट लॉन्च करती करती है। जानकारी के अनुसार जल्द ही वनप्लस अपने नये उत्पाद Oneplus Buds Pro 2 को बाजार में लाने वाली है, बता दें कि कंपनी आगामी 7 फरवरी, 2023 को दो गैजेट्स पेश करने वाली है, जिसमें Oneplus Buds Pro 2 भी शामिल हो सकता है। वहीं वनप्लस ने Oneplus Buds Pro 2 को लॉन्च करने से पहले इसके फीचर्स के बारे में जानकारी साझा की है, आइये जानते हैं Oneplus Buds Pro 2 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में-
साउंड क्वालिटी होगी 3D ऑडियो जैसी
बता दें कि Oneplus Buds Pro 2 में एक खास फीचर जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स को मल्टीडाइमेंशनल एक्सपीरियंस मिलेगा। बता दें कि इस फीचर्स की मदद से ईयरबड् के इस्तेमाल में साउंड बिना मूवमेंट के एक खास फिक्सड पॉजिशन से मिलेगी, जहां कंपनी का दावा है कि नए ईयरबड में साउंड क्वालिटी पिक्चर में इस्तेमाल होने वाली 3D ऑडियो क्वालिटी जैसी होगी। इसके साथ ही Oneplus Buds Pro 2 में 39 घंटों का बैटरी बैकअप फीचर दिया जायेगा।
सर्वाइकल स्पाइन को कर सकेगा मॉनिटर
Oneplus Buds Pro 2 में कंपनी ने सर्वाइकल स्पाइन हेल्थ फीचर को जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर सर्वाइकल स्पाइन प्रेसर को मॉनिटर कर सकेगा। वहीं Oneplus Buds Pro 2 का यह खास फीचर Colour Os 11. Powered स्मार्टफोन के साथ ही काम करेगा। इसके साथ ही इसे IPX4 रेटिंग के साथ बाजार में उतारा जायेगा।
ये फीचर्स भी हैं शामिल
Oneplus Buds Pro 2 में कनेक्टिविटी के लिये ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है, जिसमें LHDC, AAC, SBC और LC3 ऑडियो कोडेक का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें ऑटोमैटिक नॉइस कैंसिलेशन का भी फीचर है, जिसमें जिसमें 48 db तक नॉइस रिडक्शन का दावा किया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें माइक्रोफोन के साथ AI का सपोर्ट भी दिया गया है, वहीं वाटर और डस्टप्रूफ के लिये इसे IP55 की रेटिंग प्राप्त हुई है।