OnePlus 11R 5G Smartphone Sale Start: इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G डिवाइस की सेल आज से भारत में शुरू कर दी है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसे लॉन्च किया था। भारतीय कस्टमर्स आज से ही इस न्यूली स्मार्मटफोन की खरीदारी कर सकेंगे। भारत में इस स्मार्टफोन की पहली सेल में कंपनी ने ग्राहकों को कई ऑफर्स भी दिए हैं। आइए जानते हैं कि OnePlus 11R की कीमत क्या है, इसे आप कहां से खरीद सकते हैं और इस 5G स्मार्टफोन में कौन कौन से फीचर्स दिए गए हैं।
OnePlus 11R 5G की ये है प्राइस
वनप्लस ने OnePlus 11R 5G के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं दोनों की ही सेल स्टार्ट हो चुकी है। OnePlus 11R का बेस वेरिएंट 8 GB RAM और 128 GB वेरिएंट के साथ आता है। इस वेरिएंट की भारत में कीमत 39,999 रुपये है। इसका दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे लेने के लिए आपको 44,999 रुपये देने पड़ेंगे।
OnePlus 11R 5G Sale ऑफर्स
OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन को अगर आप लेना चाहते हैं तो इसे अमेजिन इंडिया और वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं। पहली सेल में आपको 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें कंपनी 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर कर रही है। इसके साथ ही इसमें कुछ सेलेक्टेड डिवाइस पर 3000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
OnePlus 11R सेल पर पहले 1000 बायर्स को वनप्लस गेमिंग ट्रिगर एक्सक्लूसिव तौर पर दिया जाएगा। हालांकि यह सिर्फ वनप्लस इंडिया की वेबसाइट और वनप्लस स्टोर ऐप पर ही मिलेगा। इसके साथ 18000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। पूरे ऑफर्स मिलाने के बाद इस स्मार्टफोन को आप करीब 21,900 रुपये में खरीद सकते हैं।
OnePlus 11R 5G के स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस का यह नया डिवाइस एक 5G डिवाइस है। इस पर कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC प्रोसेसर दिया है। इसमें यूजर्स को 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसमें पंच होल एक सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। OnePlus 11R में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
OnePlus 11R में अगर कैमरे के बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का एक माइक्रो कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।