Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अब एक वीडियो को अलग अलग भाषाओं में देखना होगा आसान, यूट्यूब के इस नए फीचर से होगा संभव

अब एक वीडियो को अलग अलग भाषाओं में देखना होगा आसान, यूट्यूब के इस नए फीचर से होगा संभव

यूट्यब पर नए नए फीचर आ रहे हैं। एक और फीचर आने वाले हैं जिसमें अलग अलग लैंग्वेज में वीडियो देख सकते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: December 24, 2022 7:39 IST
यूट्यूब - India TV Paisa
Photo:FILE यूट्यूब

हर दिन नई खोज में जुटी यूट्यूब टीम और हर महीने कोई नया फीचर लॉन्च करने को आतुर गूगल अब यूट्यूब कंटेन्ट क्रिऐटर और यूजर्स के लिए अपनी पसंदीदा भाषा में हर एक वीडियो देख सकने का फीचर लाने वाले हैं।

ऐसा नहीं है कि यूट्यूब पर पहले कोई वीडियो मल्टीलैंग्वेज में नहीं आई है, 2020 में असैसिन क्रीड नामक एक फिल्म का ट्रेलर दो भाषाओं में रिलीज किया गया था और दोनों भाषाएं एक ही वीडियो में चेंज करके देखी जा सकती थीं लेकिन ये आजादी फिलहाल नॉर्मल यूट्यूब क्रीऐटर्स के पास अबतक नहीं थी। लेकिन अब न सिर्फ यूट्यूब मल्टीलैंग्वेज में एक ही वीडियो अपलोड करने का फीचर ला रहा है बल्कि अपने ऑटो कैप्शन की ही तरह यूजर्स के लिए ऑटोमैटिक उनकी पसंदीदा लैंग्वेज में डब करने की तैयारी भी कर रहा है।

हालांकि ये फीचर अभी टेस्टिंग पीरीअड में है और 2023 की शुरुआत में इसे लॉन्च किया जा सकता है। इस मल्टीलैंग्वेज फीचर की शुरुआत सबसे पहले उन वीडियोज से की जाएगी जो यूट्यूब पर लर्निंग कोर्स के रूप में अपलोड की जाती हैं।

यूट्यूब रख रहा है मैनुअल और ऑटो दोनों सुविधाएं

आने वाले समय में क्रीऐटर खुद अपनी वीडियो को डब करवाकर भी अपनी वीडियो को एक साथ कई भाषाओं में अपलोड कर ही सकेगा, साथ ही साथ यूट्यूब भी एक AI सॉफ्टवेयर की मदद से औडियो को अरिजनल के अलावा किसी अन्य भाषा में भी डब कर सकेगा। हालांकि AI वर्क अभी अधर में है, पहले क्रीऐटर्स को अपनी वीडियो एक साथ कई भाषाओं में डालने का फीचर दिया जा सकेगा।

नेत्रहीन यूजर्स के लिए भी एक फीचर

यूट्यूब उन लोगों का ख्याल भी रखने की कोशिश में है जो देख नहीं सकते। जिस तरह नेत्रहीन के लिए बने मोबाईल फोन में हर एक जगह क्लिक करने पर पहले उस एप या फीचर से जुड़ी जानकारी मिलती है और दोबारा क्लिक करने पर उसका यूज होता है, उसी तरह अब यूट्यूब चलाने पर भी नेत्रहीन व्यक्ति के लिए वीडियो पूरी डिस्क्रिप्शन के साथ औडियो सुनाया जायेगा ताकि नेत्रहीन व्यक्ति बिना देखे भी पूरी वीडियो के बारे में जान सकेगा।  

इसके अलावा भी यूट्यूब 2023 में कई नए फीचर्स लॉन्च करने जा रहा है जिसमें यूट्यूब कोर्स भी शामिल है। इस फीचर में कंटेन्ट क्रीऐटर अपना कंटेन्ट किसी कोर्स की तरह चला सकेंगे, जिसके तहत वह अपने यूजर या सब्स्क्राइबर से चार्ज भी कर सकेंगे। इस कोर्स फीचर में भी मल्टीलैंग्वेज ऑप्शन दिया जाएगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement