Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अब पूरे परिवार के साथ फैमिली एंटरटेनमेंट का मजा उठाएं, लॉन्च हुआ OTT प्लेटफॉर्म Storydek

अब पूरे परिवार के साथ फैमिली एंटरटेनमेंट का मजा उठाएं, लॉन्च हुआ OTT प्लेटफॉर्म Storydek

यह ओटीटी प्लेटफॉर्म सभी उम्र के लिए होगा और किसी भी अश्लील, यौन या रक्तमय सामग्री को इस पर दर्शकों के लिए नहीं परोसा जाएगा।

Edited By: India TV Paisa Desk
Updated on: December 13, 2022 19:59 IST
OTT प्लेटफॉर्म- India TV Paisa
Photo:FILE OTT प्लेटफॉर्म

OTT प्लेटफॉर्म तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस कड़ी में एक और OTT प्लेटफॉर्म Storydek लॉन्च हुआ है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप अपने पूरे ​परिवार के साथ बैठक फैमिली एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह का अश्लील, यौन या रक्तमय सामग्री को नहीं परोसा जाएगा। यानी बच्चे से लेकर बुढ़े तक एक साथ बैठकर इस प्लेटफॉर्म का मजा ले पाएंगे। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में, फिल्म और मनोरंजन उद्योग के प्रसिद्ध सितारों की उपस्थिति के बीच स्टोरीडेक को लॉन्च किया गया।  

किसी तरह के अश्लील कंटेंट नहीं दिखाया जाएगा 

लॉन्च के अवसर पर स्टोरीडेक के निर्माता आनंद और पल्लवी गुप्ता ने बताया कि हमारे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पूरे परिवार के देखने लायक कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा। हमारा #SabkaOTT पर जोर है। इस प्लेटफॉर्म पर अप पूरी फिल्म को पूरे परिवार के साथ और अपने घरों में आराम से बैठकर देख पाएंगे। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म सभी उम्र के लिए होगा और किसी भी अश्लील, यौन या रक्तमय सामग्री को इस पर दर्शकों के लिए नहीं परोसा जाएगा। 

डिजिटल प्लेटफॉर्म के दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ 

स्टोरीडेक ऐसी फिल्मे बनाता है जिसमें परिवार और व्यक्ति कहीं भी बैठ सकते हैं और फिल्मों, वेब श्रृंखला और बहुत कुछ का आनंद ले सकते हैं। युवाओं में लोकप्रियता और मांग के कारण डिजिटल प्लेटफॉर्म के दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ है। परिवार के अनुकूल ओटीटी प्लेटफार्मों की कमी थी। स्टोरीडेक की अवरुद्ध, ब्लैक जस्टिस, हयात, रजवाडो, मेरा बाप कौन है, नाइट ड्राइवर, मांगलिक, शेरी, घर घर चला रसगुल्लेलाल, टैलेंट हंट 2023, 3 युगल, लघु फिल्म महोत्सव, जूलिया, एक शाम आप के नाम, जफर, बटरफाइल्स, भगवान शैतान चले छुट्टी जैसी फिल्मे दिखाने की घोषणा की गई, जबकि 50 से अधिक फिल्मों को डैशबोर्ड पर उपलब्ध कराया गया। लॉन्च इवेंट में अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के ट्रेलर भी दिखाए गए। यह फिल्मे हिंदी में उपलब्ध है और भविष्य में इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में डब किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement