हाल ही में भारत में Nothing ने अपना नया ईयर (स्टिक) वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया है। यूके स्थित कंज्यूमर टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप की ऑडियो कैटेगरी में यह दूसरा प्रोडक्ट है। चलिए लिपस्टिक के जैसे दिखने वाले इस ईयरबड्स केस की खासियत के बारे में जानते हैं।
लिपस्टिक जैसा है डिजाइन
कंपनी ने इसे एक लिपस्टिक केस जैसा लुक दिया है। इसकी डिजाइन ट्रांसपेरेंट तरीके से की गई है, जो 8.5cm लंबा है। अगर आप प्रोडक्ट को अचानक से देखेंगे तो ईयरबड्स जैसा नहीं दिखेगा। कंपनी ने इसके केस में रोटेट कर बड्स निकालने-रखने की सुविधा दी है। इससे केस टूटने का खतरा नहीं है। कुछ दिनों तक यूज करने के बाद आप इसके केस पर स्क्रैच के निशान देखेंगे।
कानों में नहीं आते फिट
अगर आपको सिलिकॉन टिप वाले ईयरबड्स इस्तेमाल करने की आदत है तो ये बड्स आपके लिए नहीं है। क्योंकि इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से सिलिकॉन टिप नहीं बदल सकते हैं। बता दें, Apple का ईयरबड्स इतना महंगा होने के बावजूद भी सिलिकॉन टिप के साथ आता है। इससे व्यक्ति को अपने हिसाब से इस्तेमाल करने में मदद मिलती है। इसे आप अधिक समय तक लगातार यूज नहीं कर सकते, क्योंकि ये कानों को चुभने लगते हैं।
अलग से ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत
इस ईयरबड्स के इस्तेमाल के लिए आपको सबसे पहले Nothing X का ऐप इंस्टॉल करना होगा। बिना ऐप इंस्टॉल किए आप इसमें ब्लूटूथ कनेक्ट नहीं कर पाएंगे। Nothing Ear Stick में Bluetooth 5.2 कनेक्टिविटी दी गई है। साथ ही SBS और AAC कोडेक दिया गया है। ऐप की मदद से आप ईयरबड्स को कंट्रोल कर पाएंगे। ऐप में म्यूजिक, कॉल्स और साउंड की रेंज को अपने हिसाब से बदला जा सकेगा। यह USB-C चार्जिंग पोर्ट को सपोर्ट करता है। इसके साथ एक USB-C टाइप केबल भी दिया जाता है।
साउंड क्वालिटी और नॉइस कैंसिलेशन शानदार
अगर हम इसकी साउंड क्वालिटी की बात करें तो वो बेहद शानदार है। आप इससे सॉन्ग सुनते टाइम परेशान नहीं हो सकते कि आवाज में क्लीयरेंस नहीं आ रही है। इसका नॉइस कैंसिलेशन भी बढ़ियां काम करता है।
बैटरी लाइफ है बेहतरीन
इस ईयरबड्स की जो सबसे अच्छी खासियत मुझे लगी वो ये है कि इसकी बैटरी लाइफ शानदार है। मतलब आप ये समझ लीजिए कि एक बार चार्ज कर आप कन्याकुमारी से जाकर दिल्ली आ सकते हैं। 2-3 दिन तक तो ये आराम से चल जाता है। अगर आप दिन में रोज 8-10 घंटा यूज करते हैं। इसे चार्ज होने में भी मुश्किल से 1 घंटे का समय लगता है। अगर आप इसे लगातार यूज करते हैं तो 25 घंटे तक एक बार फुल चार्ज होने पर चलता है। इससे आप म्यूजिक लगातार एक दिन और गेम 12 घंटे तक खेल सकते हैं। बता दें, कंपनी ने इसकी कीमत 8,499 रुपये तय किया है।
ओवरऑल इस ईयरबड्स की क्वालिटी और उसके हिसाब से इसके लिए तय किए गए कीमत की तुलना करें तो ये अपने ग्राहकों के साथ ईमानदारी करते हुए नजर आती है। हालांकि मैं ऐसा नहीं कह रहा कि इतने बजट में कोई दूसरा प्रोडक्ट नहीं मिलेगा, लेकिन ये प्रोडक्ट भी बढ़ियां है आप चाहें तो खरीद सकते हैं।