Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. पानी का बिल जमा करने वालों के लिए जरूरी खबर, मिल गई ये बड़ी राहत

पानी का बिल जमा करने वालों के लिए जरूरी खबर, मिल गई ये बड़ी राहत

कुल 40 हजार के आसपास वाटर मीटर लगाए जाएंगे। इसके अलावा अब तक 2000 बड़े वाटर मीटर लगाए गए है। ये वाटर मीटर सोसायटी में लगाए गए है। अभी करीब 2 हजार बड़े वाटर मीटर और लगाए जाएंगे। वाटर मीटर लागने का काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।

Edited By: Gaurav Tiwari
Updated on: February 16, 2023 14:08 IST
noida news, noida latest news, noida authority, noida jal khand, Delhi Jal Board, Noida News, Noida - India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो इस ऐप के आने से लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है.

Online Water Bill:  नोएडावासियों को पानी के बिल और रीडिंग के लिए प्राधिकरण के जल खंड विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इसके लिए प्राधिकरण जल ऐप लेकर आ रहा है। इस ऐप की मदद की आवंटी मीटर की रीडिंग देख सकेगा। बिल देख सकेगा। बिल भी ऑनलाइन जमा करा सकेगा। अपनी शिकायत भी ऑनलाइन कर सकेगा। प्राधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि ऐप का डिजाइन एक सलाहकार कंपनी तैयार करेगी। इसके लिए प्राधिकरण रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी करेगा। इसके साथ एक मास्टर ऐप भी बनाया जाएगा। इसमें सभी छोटे ऐप को इस मास्टर ऐप के अंदर रखा जाएगा। इन दोनों एप का शुभारंभ मार्च के पहले सप्ताह में किया जाएगा।

लगाए जा रहे हैं मीटर रीडिंग

नोएडा में पानी का बिल अब मीटर रीडिंग के जरिए देना होगा। इसके लिए मीटर रीडिंग लगाए जा रहे है। पहले फेज में 5000 हजार वाटर लगाए जा रहे है। इसमें से अब तक 4200 वाटर मीटर लगाए जा चुके है। इसके बाद अगले फेज में 5000 वाटर मीटर लगाए जाएंगे। इसका स्लॉट दो दिनों में प्राधिकरण के पास आ जाएगा।

कुल 40 हजार के आसपास वाटर मीटर लगाए जाएंगे। इसके अलावा अब तक 2000 बड़े वाटर मीटर लगाए गए है। ये वाटर मीटर सोसायटी में लगाए गए है। अभी करीब 2 हजार बड़े वाटर मीटर और लगाए जाएंगे। वाटर मीटर लागने का काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मीटर रीडिंग के हिसाब से पानी का बिल आएगा। 

ये रीडिंग आप अपने मोबाइल पर ऐप के जरिए देख सकेंगे। इस ऐप की खास बात ये होगी कि आप ऑनलाइन ही पैसा जमा कर सकेंगे। अभी ये तय नहीं हो सका है कि सुरक्षित पेमेंट गेट-वे क्या होगा। माना जा रहा है कि ऐप में पेमेंट के लिए यूपीआई को ही चुना जाएगा। जिस पर लिंक करने के बाद आप बिल जमा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Cheapest Cooler: 500 रुपये से भी कम में मिल रहे हैं ये कूलर, गर्मी आने से पहले उठा लें डिस्काउंट का फायदा

यह भी पढ़ें- Pathaan मूवी में दिखे इस फोन पर गौर किया क्या? कमाल के हैं इसके फीचर्स, कुछ लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement