Disney+ Hotstar Remove HBO Show: OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar में अगर आप हॉलीवुड कंटेंट देखने का शौक रखते हैं तो आपके लिए के बैड न्यूज है। कंपनी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 31 मार्च से HBO के कंटेंट देखने को नहीं मिलेंगे। Disney+ Hotstar ने इस बात की जानकारी अपने यूजर्स को ट्वीट करके दी। बता दें कि इससे पहले भी Disney+ Hotstar ने कई बड़े पॉपुलर शो को बंद कर दिया था।
Disney+ Hotstar में HBO के कई शो हिस्सा थे जिनमें The Last of Us, Succession, Game of Thrones, House of the Dragon, The Wire, The Sopranos, Silicon Valley और कई शो शामिल थे। HBO में आने वाला The Last of Us शो को लोगों ने खूब पसंद किया था।
IPL ही नहीं अब HBO के शो भी नहीं दिखेंगे
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल और एचबीओ के कई शो की वजह से Disney+ Hotstar को काफी पॉपुलर्टी मिली थी। लेकिन अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म में यूजर्स को ये दोनों की कंटेंट देखने को नहीं मिलेंगे। कंपनी के इस फैसले से यूजर्स में काफी नाराजगी है। माना जा रहा है कि इसका असर कंपनी के सब्सक्रिप्शन में देखने को मिल सकता है। Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 1499 रुपये का आता है।
बता दें कि पहले आईपीएल का प्रसारण Disney+ Hotstar में होता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इस बार आईपीएल प्रसारण के राइट्स Viacom के पास हैं इसलिए इस बार IPL 2023 के सभी मैचों का प्रसारण Jio Cinema पर होगा।
Disney+ Hotstar को Jio पहले दे चुका है झटका
ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar को कई टेलीकॉम कंपनियों से भी झटका मिल चुका है। IPL के राइट्स मिलने के बाद जियो ने अपने सभी प्लान्स से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन खत्म कर दिया है। सिर्फ जियो ही नहीं बल्कि एयरटेल ने भी अपने कई प्लान्स से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन खत्म कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Xiaomi 13 Pro की फर्स्ट Sale आज 12 बजे से, 10 हजार का मिल रहा इंस्टेंट डिस्काउंट
यह भी पढ़ें- ये 4 डिवाइस आपके घर को बना देंगे स्मार्ट, 1000 रुपये से भी कम है इनकी कीमत