Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Whatsapp शुरू करने जा रहा है नया फीचर, बीटा यूजर्स के मैसेज को गायब होने से बचाएगा

Whatsapp शुरू करने जा रहा है नया फीचर, बीटा यूजर्स के मैसेज को गायब होने से बचाएगा

नई सुविधा के साथ, बीटा टेस्टर अब कीप ऑप्शन का इस्तेमाल कर कुछ गायब होने वाले मैसेज को बचा सकते हैं। चैट बबल के भीतर रखे गए मैसेज को एक बुकमार्क आइकन के साथ चिन्हित किया जाता है और वे रखे गए मैसेज सेक्शन में भी सूचीबद्ध होते हैं।

Edited By: Gaurav Tiwari
Updated on: February 26, 2023 13:07 IST
Whatsapp, Whatsapp Update, Whatsapp New feature, Meta, WhatsApp Latest Update- India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो व्हाट्सऐप के इस फीचर्स से लाखो लोगों को राहत मिलने वाली है।

सैन फ्रांसिस्को:  मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप कथित तौर पर एक नया फीचर शुरू कर रहा है, जो यूजर्स के आईओएस और एंड्रॉइड बीटा पर मैसेजों को गायब होने से बचाएगा। डब्ल्यूबीटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, प्ले स्टोर और टेस्ट फ्लाइट ऐप से एप्लिकेशन के लेटेस्ट बीटा वर्जन को इंस्टॉल करने के बाद यह सुविधा कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए शुरू की गई है।

नई सुविधा के साथ, बीटा टेस्टर अब कीप ऑप्शन का इस्तेमाल कर कुछ गायब होने वाले मैसेज को बचा सकते हैं। चैट बबल के भीतर रखे गए मैसेज को एक बुकमार्क आइकन के साथ चिन्हित किया जाता है और वे रखे गए मैसेज सेक्शन में भी सूचीबद्ध होते हैं। 

इसके अलावा, बातचीत में शामिल यूजर्स इस फीचर्स को कंट्रोल करने में सक्षम होंगे। यूजर्स अनकीप ऑप्शन का इस्तेमाल कर चैट में मैसेज को हटा सकते हैं, हालांकि, ग्रुप एडमिन केवल वे लोग हो सकते हैं जिनके पास मैसेज को गायब होने से रोकने की क्षमता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मैसेज को गायब होने से बचाने की क्षमता वर्तमान में कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, हालांकि आने वाले दिनों में यह फंक्शन और भी अधिक यूजर्स के लिए यह फंक्शन जल्द से जल्द रोलआउट किया जाएगा। 

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सऐप  में कई बड़े बदलाव हुए हैं और कंपनी इस मैसेजिंग ऐप के एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाने के लिए नए नए फीचर्स लाने में तेजी से काम कर रही है। हाल ही कंपनी ने व्हाट्सऐप में ग्रुप कॉल को शेड्यूल करने का फीचर ऐड करने का भी ऐलान किया है। 

यह भी पढ़ें- WhatsApp में जल्द आ सकता है बड़ा अपडेट, Group Call को शेड्यूल करने का मिल सकता है फीचर

यह भी पढ़ें- 200 MP कैमरे वाले Samsung Galaxy S23 के प्रीमियम स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू, जानें कीमत और फीचर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement