Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Netflix ने की प्लान की दरों में 300 रुपये से ज्यादा की कटौती, Amazon Prime से सस्ती हुई दरें

Netflix ने की प्लान की दरों में 300 रुपये से ज्यादा की कटौती, Amazon Prime से सस्ती हुई दरें

नेटफ्लिक्स ने नए प्लान्स को ‘Happy New Prices’ नाम दिया है और यह 14 दिसंबर से लागू होंगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: December 14, 2021 15:12 IST
Netflix ने ग्राहकों को दी...- India TV Paisa
Photo:FILE

Netflix ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, प्लान की दरों में 300 रुपये से ज्यादा की कटौती

Highlights

  • नेटफ्लिक्स ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमत में भारी कटौती की
  • नेटफ्लिक्स ने नए प्लान्स को ‘Happy New Prices’ नाम दिया
  • नेटफ्लिक्स के सबसे लोकप्रिय 199 रुपये के प्लान की कीमत अब 149 रुपये

अगर आप भी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के शौकीनों में से एक हैं या फिर महंगा होने के चलते इसका प्लान नहीं ले पा रहे थे, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। नेटफ्लिक्स ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमत में भारी कटौती की घोषणा की है। बता दें कि हाल ही में डिजनी हॉटस्टार और अमेजन प्राइम ने दरों में वृद्धि की है, वहीं नेट​फ्लिक्स के प्लान अब सस्ते हो गए हैं। 

नेटफ्लिक्स ने नए प्लान्स को ‘Happy New Prices’ नाम दिया है और यह 14 दिसंबर से लागू होंगी। नई दरों की बात करें तो नेटफ्लिक्स के सबसे लोकप्रिय 199 रुपये के प्लान की कीमत अब घटकर 149 रुपये प्रति माह हो गई है। सबसे बड़ी कटौती कंपनी के बेसिक प्लान में की गई है। बेसिक प्लान की कीमत अब 499 रुपये के बजाय 199 रुपये प्रति माह हो गई है। कंपनी की स्टैंडर्ड प्लान अब 649 रुपये के बजाय 499 रुपये में मिलेगा। इसी तरह प्रीमियम प्लान  की कीमत भी 799 रुपये से घटाकर 649 रुपये कर दी गई है। नई कीमतें 14 दिसंबर से लागू होंगी।

नेटफ्लिक्स का कहना है कि भारत में बढ़ती प्रतिस्पर्द्धा और डिजिटल कंटेंट की मांग को देखते हुए यह फैसला किया गया है। कंपनी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमजन प्राइम जैसी भारतीय सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड कंपनियों से कड़ी चुनौती मिल रही है।

जानिए क्या हैं कंपटीटर के प्लान

नेटफ्लिक्स के मुकाबले अमजन प्राइम का मंथली प्लान 129 रुपये से शुरू होता है जबकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार की प्रीमियम सर्विसेज का सालाना सब्सक्रिप्शन 1499 रुपये है। डिज्नी का मोबाइल सब्सक्रिप्शन 499 रुपये का है।

Amazon Prime ने बढ़ाएगी दरें 

अमेजन ने कुछ समय पहले प्राइम का मेंबरशिप शुल्क 50 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की थी। कंपनी के मुताबिक वार्षिक सदस्यता शुल्क को 999 से बढ़ाकर 1499 रुपये किया जाएगा। वहीं तीन महीने वाले सदस्य्ता शुल्क को 329 से बढ़ाकर 459 रुपये किया जाएगा। वहीं 129 रुपये के मासिक सदस्यता शुल्क को बढ़ाकर 179 रुपये किया जाएगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement