Moto G73 5g Launch in India: मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Moto G73 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार से पहले इस स्मार्टफोन को यूरोप के मार्केट में उतारा था। Moto G73 में MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर दिया गया है और इस प्रोससर वाला यह भारत का पहला स्मार्टफोन है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में
Moto G73 5G में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में 120Hz का सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 8 GB रैम और 128 GB की स्टोरेज मिलती है जिसे 1 TB तक स्पैंड किया जा सकता है। यह 5G फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 चिपसेट के साथ आता है.
Moto G73 5G कैमरा फीचर्स
Moto G73 5G के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल है जिसका अपर्चर 1.8 है। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसके फ्रंट 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.4 है। मोटोरोला ने इसमे कनेक्टिविटी के लिए लगभग सभी ऑप्शन दिए हैं। इसमें 5G, वाईफाई के साथ ब्लूटूथ 5.3, GPS-AGPS,NFC, USB Type C पोर्ट और 3.5mm जैक भी दिया गया है।
मेमोरी, बुकिंग डेट और ऑफर्स
Moto G73 5G के 8GB RAM + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप फ्लिपकार्ट पर इसकी बुकिंग 16 मार्च से कर सकेंगे। अगर आप Axis, HDFC, ICICI और SBI कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिल जाता है। यह फोन लूसेंट व्हाइट और मिडनाइट ब्लू कलर्स में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- Disney+ Hotstar का यूजर्स को बड़ा झटका, 31 मार्च के बाद नहीं देख पाएंगे ये शो