Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. मैक्सिमा Max Pro Samurai: कम कीमत में आपको मिलता है धांसू फीचर्स के साथ शानदार बैटरी लाइफ वाला स्मार्टवॉच

मैक्सिमा Max Pro Samurai: कम कीमत में आपको मिलता है धांसू फीचर्स के साथ शानदार बैटरी लाइफ वाला स्मार्टवॉच

मैक्स प्रो समुराई में 1.85 इंच का बड़ा एचडी डिस्प्ले मिलता है। साथ ही यह डिस्प्ले 600 निट्स की अल्ट्रा-ब्राइट स्क्रीन जैसी टॉप-कैटेगरी विशेषता से लैस है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 16, 2023 20:33 IST, Updated : Feb 16, 2023 20:33 IST
मैक्सिमा Max Pro Samurai
Photo:MAXIMA मैक्सिमा Max Pro Samurai

बाजार में रोज कोई न कोई गैजेट बनाने वाली कंपनी स्मार्टवॉच लेकर आ रही है। ऐसे में लोगों के लिए वाजिब कीमत पर सही स्मार्टवॉच का चयन करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर आप भी अपनी जरूरत में फिट बैठने वाला स्मार्टवॉच ढूंढ रहें तो लंबे समय से घड़ी की दुनिया में अच्छी पहचान बना चुकी मैक्सिमा कंपनी की स्मार्टवॉच का रुख कर सकते हैं। कंपनी ने मैक्स प्रो समुराई नाम से कम कीमत में शानदार बैटरी लाइफ और धांसू फीचर्स से लैस स्मार्टवॉच लेकर आई है। यह स्मार्टवॉच मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट के साथ आ रही है। यानी आप अंग्रेजी के अलावा हिंदी और कई दूसरी भाषा में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

मिलते हैं कई बेहतरीन फीचर 

नए मैक्स प्रो समुराई की सबसे बेहतरीन फीचर की बात करें तो आपको इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। एक बेहतर कॉल एक्सेप्ट विकल्प के साथ आपको इस स्मार्टवॉच में वेदर अपडेट्स, स्मार्ट नोटिफिकेशन, इन एप्स जीपीएस, एसपीओ2 मॉनिटर, कैमरा कंट्रोल, कैलेंडर, सर्च फोन, हर्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, स्टेप्स काउंट, कैलोरीज, मल्टी स्पोर्ट्स मोड, म्यूजिक कांट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा मैक्स प्रो समुराई में 10 दिनों की बैटरी लाइफ भी मिलती है। यह स्मार्टवॉच न केवल अंग्रेजी बल्की हिंदी और अन्य अतिरिक्त भाषाओं में भी सपोर्ट प्रदान करता है। इसका फायदा गांवों में रहने वाले लोगों को खूब होगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट से आप इस स्मार्टवॉच को मात्र 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं। 

मैक्स प्रो समुराई का क्यों करें चुनाव 

  • 100+ वॉच फेस और स्पोर्ट्स मोड का विकल्प 
  • काफी स्लिम और स्लीक डिजाइन
  • वॉच का स्ट्रैप भी है काफी सॉफ्ट
  • 1.85 इंच का बड़ा एचडी स्क्रीन
  • 600 निट्स की अल्ट्रा-ब्राइट डिस्प्ले 
  • एन्हांस्ड UI, स्क्रीन लॉक, इन-केस स्ट्रैप बाइंड

अल्ट्रा ब्राइट स्कीन डिस्प्ले

मैक्स प्रो समुराई में 1.85 इंच का बड़ा एचडी डिस्प्ले मिलता है। साथ ही यह डिस्प्ले 600 निट्स की अल्ट्रा-ब्राइट स्क्रीन जैसी टॉप-कैटेगरी विशेषता से लैस है। एन्हांस्ड UI, स्क्रीन लॉक, इन-केस स्ट्रैप बाइंड, 100+ वॉच फेस, 100+ स्पोर्ट्स मोड आपको मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सेगमेंट में उपलब्ध है। इस वॉच को आप तीन कलर ऑप्शन- Beige, ब्लू और ब्लैक में खरीद सकते हैं। हमने इस स्मार्टवॉच को करीब 15 दिन यूज किया। यह स्मार्टवॉच अपने हर पैमाने पर खरी उतरी। अगर कीमत के लिहाज से फीचर्स की बात करें तो यह अपने सेंगमेंट में सबसे आगे है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement