Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. साल 2022 में इन स्मार्टफोन का रहा जलवा, मोस्ट एक्सपेंसिव की लिस्ट में है शामिल

साल 2022 में इन स्मार्टफोन का रहा जलवा, मोस्ट एक्सपेंसिव की लिस्ट में है शामिल

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां हर साल बाजार में नए-नए फीचर्स वाले स्मार्टफोन लेकर आती है। इनमें लो बजट प्राइस से लेकर महंगी रेंज वाले स्मार्टफोन शामिल होते हैं। आइए आज आपको साल 2022 के उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं जो दुनिया के एक्सपेंसिव स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल हैं।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Dec 25, 2022 10:52 IST, Updated : Dec 25, 2022 10:52 IST
Know the list of most expensive smartphones of 2022
Photo:FILE Smartphones of 2022

टेक्नोलॉजी के बाजार में आए दिन कंपनियां नए-नए फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं। इनमें बजट से लेकर प्रीमियम फीचर्स वाले एक्सपेंसिव स्मार्टफोन (महंगे स्मार्टफोन) शामिल होते हैं। बजट स्मार्टफोन के बारे में तो ज्यादातर यूजर्स को पता होता है, लेकिन प्रीमियम फीचर वाले महंगे स्मार्टफोन के बारे बहुत कम ही यूजर्स के बारे जानते हैं। आइए आज आपको साल 2022 के कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं जो एक्सपेंसिव स्मार्टफोन की लिस्ट में आते हैं।

Apple iPhone 13 Pro 5G

एलीट क्लास के लिए स्मार्टफोन बनाने वाले कंपनी Apple का iPhone 13 Pro 5G दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन की लिस्ट में आता है। 6.1 इंच की स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 12 MP का फ्रंट और रियर में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। फोन में  हेक्सा-कोर एप्पल ए15 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 3585 mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। इसकी कीमत 1.74 लाख रुपये है।

Apple iPhone 13 Pro Max 5G

सबसे महंगे फोन की लिस्ट में Apple iPhone 13 Pro Max 5G का भी नाम शामिल है। स्मार्टफोन 6.7 इंच की डिस्प्ले, 12 MP फ्रंट कैमरा और 12 MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में Hexa Core (Dual core + Quad core) प्रोसेसर है।  इसमें 8 जीबी रैम और 3850 mAh बैटरी का सपोर्ट मिलता है। इसकी कीमत 1.19 लाख रुपये है।

Samsung Galaxy z Fold 5G

महंगे स्मार्टफोन की लिस्ट में Samsung Galaxy z Fold 5G का नाम भी शामिल है। 7.6 इंच के एमोलेड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेनरेशन प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 50 MP और 10 MP का ट्रिपल और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और 4400 mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलता है। इसकी कीमत 1.65 लाख रुपये है।

Samsung Galaxy S20 Ultra

इस लिस्ट में Samsung Galaxy S20 Ultra भी शामिल है। इसमें सैमसंग एक्सीनॉस ऑक्टा 990 प्रोसेसर दिया है। 6.9 इंच के एमोलेड डिस्प्ले वाले इस हैंडसेट में 108 MP और 40 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट पर सिंगल कैमरा दिया है. इसमें 12 जीबी रैम और 5000 mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन की कीमत करीब 97,999 हजार रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement