Highlights
- जिप फाइल बहुत सारी फाइल या डॉक्यूमेंट का समूह होता है
- इसमें अलग अलग डाटा एक ही जगह पर रखा जा सकता है
- जिप फाइल को वॉट्सऐप, मेल या गूगल ड्राइव पर भेज सकते हैं
जिप फाइल में एक जगह पर सारे डॉक्यूमेंट को रख सकते हैं। जिप फाइल में कन्वर्ट करना बहुत आसान है। मोबाइल फोन और लैपटॉप दोनों में जिप फाइल बना सकते हैं।
हम सभी ने अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप में Zip File देखी है, लेकिन बहुत लोग हैं जिन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। जैसे Zip file क्या होती है और इसे मोबाइल फोन और लैपटॉप में कैसे बनाते हैं? आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं। दरअसल जिप फाइल बहुत सारी फाइल या डॉक्यूमेंट का समूह होता है। इसमें अलग अलग डाटा एक ही जगह पर रखा जा सकता है। जिप फाइल को वॉट्सऐप, मेल या गूगल ड्राइव पर भेज सकते हैं।
कई बार फाइल्स को अलग अलग भेजने में बहुत समय लगता है। साथ ही डॉक्यूमेंट अलग अलग होने के कारण उसे पहचानना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप जीप फाइल की मदद से डॉक्यूमेंट भेजते हैं तो वो एक ही जगह पर सुरक्षित रहता है। तो चलिए जानते हैं कि जिप फाइल कैसे बनाते हैं।
लैपटॉप में जिप फाइल कैसे बना सकते हैं:
- अगर आपके लैपटॉप में पुरानी विंडोज इंस्टॉल है तो आपको एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की जरूरत है। हालांकि लेटेस्ट विंडोज में किसी सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ती है। तो चलिए जानते हैं कि सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर आप कैसे जिप फाइल बना सकते हैं।
- जिप फाइल बनाने के लिए अपने लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर में टाइप करें Winrar Download और फिर सर्च करें।
- सर्च करने के बाद आपके सामने एक वेबसाइट ओपन होगी। सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें। और फिर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लें।
- सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के बाद जिस डॉक्यूमेंट, फोटो या डाटा को जिप फाइल में कन्वर्ट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
- फाइल को सेलेक्ट करने के बाद माउस से राइट क्लिक कर add to archive पर क्लिक करें और फिर आपके सामने एक बॉक्स नजर आएगा जिसमें आप फाइल नेम चेंज कर लें और पासवर्ड लगा दें।
- ऐसा करने के बाद ओके बटन पर टैप करें। ऐसा करते ही जिप फाइल बनकर तैयार हो जाएगी।
अब आपको बताते हैं कि मोबाइल फोन से जिप फाइल कैसे बना सकते हैं
- मोबाइल फोन से जिप फाइल बनाने के लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाए और वहां से Winrar ऐप इंस्टॉल कर लें।
- इसके बाद मोबाइल फोन से सभी फाइल्स को सेलेक्ट कर लें जिसे आप जिप फाइल में कन्वर्ट करना चाहते हैं।
- इसके बाद एवांस या मोर ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने के बाद आप compress पर टैप करें। फाइल compress करने के बाद सेव हो जाएगी।