Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. WhatsApp से जल्द कर पाएंगे Jio मोबाइल रिचार्ज और JioMart से शॉपिंग, जानिए पूरा प्रोसेस

WhatsApp से जल्द कर पाएंगे Jio मोबाइल रिचार्ज और JioMart से शॉपिंग, जानिए पूरा प्रोसेस

वॉट्सऐप पर जियो केयर (Jio care) चैट मौजूद रहेगा, जहां से सीधे प्री-पेड प्लान को रिचार्ज किया जा सकेगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : December 15, 2021 18:46 IST
WhatsApp से जल्द कर पाएंगे Jio...
Photo:AP

WhatsApp से जल्द कर पाएंगे Jio मोबाइल रिचार्ज और JioMart से शॉपिंग, जानिए पूरा प्रोसेस

Highlights

  • अब आप व्हाट्सएप का उपयोग कर अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकेंगे
  • घर बैठे ही JioMart के साथ राशन और सब्जी आर्डर कर पाएंगे
  • 2022 में वाट्सऐप ऑन-द-गो रिचार्ज कस्टमर्स के लिए कंपनी का खास तोहफा होगा

आपके स्मार्टफोन में मौजूद इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp अब सिर्फ मैसेज भेजने के काम ही नहीं आएगी। अब आप व्हाट्सएप का उपयोग कर अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकेंगे। इतना ही नहीं घर बैठे ही JioMart के साथ राशन आर्डर कर पाएंगे। यह सुविधाएं 2022 से आपके मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएंगी। 

फ्यूल फॉर इंडिया इवेंट के दौरान, मुकेश अंबानी के बेटे और रिलायंस जियो के डायरेक्टर और स्ट्रेटजी हेड आकाश अंबानी ने कहा, 2022 में वाट्सऐप ऑन-द-गो रिचार्ज कस्टमर्स के लिए कंपनी का खास तोहफा होगा। वहीं WhatsApp के जरिए आप सीधे JioMart से बात कर अपना आर्डर प्लेस कर सकते हैं। 

कैसे करेगा काम 

वॉट्सऐप पर जियो केयर (Jio care) चैट मौजूद रहेगा, जहां से सीधे प्री-पेड प्लान को रिचार्ज किया जा सकेगा। यहां जियो के प्री-पेड प्लान मौजूद रहेंगे, जिसे सेलेक्ट करके रिचार्ज कर पाएगे। इसे जियो मोबो रिचार्ज प्लान के नाम से जाना जाएगा। यह किसी भी जियो रिचार्ज प्लान को आसान बना देगा। वॉट्सऐप से जियो रिचार्ज प्लान के पेमेंट को UPI बेस्ड Whatsapp Pay से पेमेंट से ही रिचार्ज किया जा सकेगा।

ये है इसका पूरा प्रोसेस

  • WhatsApp JioCare के चैटबॉक्स को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद ‘Hi’ टाइप करके जियो केयर नंबर 7000770007 पर वॉट्सऐप पर भेजना होगा।
  • जहां आपको Jio SIM रिचार्ज मोड का ऑप्शन दिखेगा।
  • इसके बाद जियो सिम रिचार्ज पर क्लिक करना होगा।
  • इसके लिए अपने ई-वॉलेट को रिचार्ज करना होगा।
  • जब आप रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपको जियो प्री-पेड प्लान दिखेंगे।
  • फिर आपको जियो प्लान को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद पेमेंट के लिए डिफॉल्ट तौर पर WhatsApp Payment का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही कई अन्य पेमेंट ऑप्शन भी मौजूद रहेंगे। 

बेहद आसान होगा अनुभव

अंबानी ने कहा, “वाट्सऐप बेहद सिंपल और इस्तेमाल में आसान है, ऐसे में JioMart पर ऑर्डर करते समय कस्टमर्स को कोई दिक्कत नहीं आएगी। यह बेहद सहज है इसलिए कोई समस्या भी नहीं होगी और डिजिटल शॉपिंग अब वाट्सऐप के जरिए JioMart पर शॉपिंग वास्तव में, कस्टमर्स के लिए एक क्रांति है.”

फेस​बुक ने खरीदी जियो में हिस्सेदारी

जिस वक्त देश कोरोना से जूझ रहा था, उस वक्त रिलायंस और फेसबुक के बीच साझेदारी की खबरें भी आ रही थीं। अप्रैल 2020 में दोनों के बीच पार्टनरशिप हुई थी। फेसबुक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स में 5.7 अरब डॉलर में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। अंबानी ने तब कहा था कि JioMart और Whatsapp लगभग 3 करोड़ छोटी भारतीय किराना दुकानों को डिजिटल रूप से लेनदेन करने के लिए सशक्त बनाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement