Infinix Note 12i 5G Review: जब से भारत सरकार ने 5G नेटवर्क की शुरुआत की है, तब से देश और दुनियाभर की कंपनियां इंडिया में 5G स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। बजट में 5G स्मार्टफोन मार्केट में उतारने की कोशिश में सभी कंपनियां लगी हुई हैं। क्योंकि भारतीय बाजार की एक खासियत है कि यहां के लोग कम कीमत में अच्छी चीजें अधिक पसंद करते हैं। उसमें भी बात जब 10 हजार के बजट में बेहतरीन फीचर्स के साथ 5G फोन की हो तब लिस्ट में कुछ ही कंपनियां आती हैं। अब उसमें Infinix भी शामिल हो गई है। Infinix ने Infinix Note 12i को भारत में 10 हजार से कम कीमत में लॉन्च किया है। आज हम इसी स्मार्टफोन का रिव्यू करने वाले हैं। इस स्टोरी में हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि अगर आप इस फोन को खरीदने की प्लानिंग करते हैं तो यह सौदा आपके लिए कितना फायदेमंद रहने वाला है। चलिए शुरुआत करते हैं।
शानदार कैमरा क्वालिटी
Infinix Note 12i मोबाइल को 25 जनवरी 2023 को लॉन्च किया गया था। यह फोन 60 Hz रिफ्रेश रेट 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जो 1080x2400 पिक्सल (FHD+) के रिजॉल्यूशन की पेशकश करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसमें गोरिल्ला ग्लास दिया है। इसमें 2 MHz ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4GB रैम के साथ आता है। Infinix Note 12i एंड्रॉइड 12 पर चलता है, जिसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जहां तक कैमरों का सवाल है, Infinix Note 12i के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल (f/f/1.8) और 2-मेगापिक्सल (f/f/2.4) प्राइमरी का कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें 8-मेगापिक्सल का सेंसर लगा हुआ है। जब आप पिक्चर क्लिक करते हैं तो आपको फोन के कैमरे में कई सारे अलग-अलग ऑप्शन्स मिल जाते हैं जिसमें AI कैमरे से लेकर ब्यूटी, फिल्म और नाइट मोड शामिल है। सेंसर पर टैप करने पर भी यह फोटो कैप्चर कर लेता है। इतना ही नहीं स्क्रीन पर कहीं भी क्लिक कर आप फोटो खींच सकते हैं। बस इसके लिए आपको सेटिंग से टच कैप्चर और फिंगरप्रिंट शटर का ऑप्शन चालू करना होगा।
तीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध
Infinix Note 12i एंड्रॉइड 12 पर आधारित XOS 10.6 पर चलता है और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज पैक देता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1000GB तक बढ़ाया जा सकता है। यही वजह है कि यह चलने में काफी स्मूद है। कहीं आपको किसी तरह की रुकावट महसूस नहीं होती है। इसमें 5G नेटवर्क भी धड़ल्ले से चलता है। Infinix Note 12i का माप 171.00 x 77.40 x 8.30mm (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) है। यह फोन तीन कलर सेटअप के साथ आता है, जो सनसेट गोल्डन, ज्वेल ब्लू और फोर्स ब्लैक है। अगर हम इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.00 और USB OTG सपोर्ट है। इसमें कंपनी ने चार्जिंग के लिए USB टाइप- C चार्जर सपोर्ट दिया है। फोन के सेंसर में एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास/ मैग्नेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं जो फोन के साइड में दिया गया है, जिसमें वॉल्यूम कंट्रोल और पावर कंट्रोल भी शामिल है। कंपनी इसे फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये में बेच रही है।