भारत के बजट स्मार्टफोन मार्केट में तेजी से उभर रही कंपनी Infinix ने भारतीय बाजार में अपनी नोट 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। आज कंपनी ने अपने NOTE 12 और NOTE 12 Turbo स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश कर दिए। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी 5000mAh की बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा है।
कंपनी ने आज लॉन्च के दौरान बताया कि Note 12 की बिक्री 27 मई से शुरू होगी। वहीं Note 12 Turbo 28 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इन फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। ये फोन एक्सक्लूसिव रूप से यहां उपलब्ध रहेंगे।
क्या है कीमत
सबसे पहले Infinix Note 12 की बात करें तो कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में पेश किया है। पहला वेरिएंट 4GB+64GB है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। वहीं 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसके अलावा Note 12 Turbo को 8GB+128GB वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसके दाम 14,999 रुपये हैं। फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर यहां एक्सिस बैंक कार्ड पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इनफीनिक्स Note 12 के स्पेसिफिकेशन्स
Infinix के Note 12 की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन MediaTek Helio G88 Octa-Core चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 5000mAh और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 50MP का है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ओएस पर रन करता है।
Note 12 Turbo के स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Note 12 Turbo में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek Helio G96 Octa-Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 8GB रैम और 5GB वर्चुअल रैम के साथ आता है। फोन 5000mAh सपोर्ट के साथ आता है। जिसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 50MP का है, जो क्वॉड एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह लेटेस्ट ओएस Android 12 पर बेस्ड XOS 10.6 पर रन करता है।