Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Infinix ने बेहद किफायती कीमत पर लॉन्च किए दो नए 4K स्मार्ट टीवी, Flipkart सेल में ये होंगे दाम

Infinix ने बेहद किफायती कीमत पर लॉन्च किए दो नए 4K स्मार्ट टीवी, Flipkart सेल में ये होंगे दाम

Infinix ने बेहद किफायती कीमत पर लॉन्च किए दो नए 4K स्मार्ट टीवी, Flipkart सेल में ये होंगे दाम

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: September 16, 2022 20:04 IST
Infinix Zero 55-inch QLED 4K TV  Infinix 50-inch 50X3 4K TV- India TV Paisa
Infinix Zero 55-inch QLED 4K TV और Infinix 50-inch 50X3 4K TV

Infinix Smart TV: देश में त्योहारी सीजन से ठीक पहले Smart TV सेगमेंट में लड़ाई और भी तगड़ी हो गई  है। देश में तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी इन्फीनिक्स (Infinix)  ने आज भारतीय बाजार में दो नए स्मार्ट टीवी Infinix Zero 55-inch QLED 4K TV और Infinix 50-inch 50X3 4K TV लॉन्च कर दिए हैं। Samsung, LG और Xiaomi की मौजूदगी वाले बेहद कड़े प्रतिस्पर्धी बाजार को देखते हुए Infinix ने इन टीवी को बेहद किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। 

नए टीवी को लांच करते हुए कंपनी के सीईओ अनिश कपूर ने कहा कि, हमने 2020 में Smart TV के क्षेत्र में कदम रखा और तब से, हमें एंड्रॉइड टीवी की अपनी X1 और X3 सीरीज पर शानदार रेस्पोंस मिला है और इस सेगमेंट में खुद को स्थापित किया है। Zero सीरीज़ के लॉन्च के साथ, हम प्रीमियम एंड्रॉइड टीवी स्पेस में प्रवेश कर रहे हैं। 

Infinix Smart TV की कीमतें

Infinix Zero 55-inch QLED 4K TV कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल है, इसकी कीमत 34,990 रुपये है और Infinix Zero 50-inch 50X3 4K TV की कीमत 24,990 रुपये है। ये दोनों एंड्रॉइड टीवी की भारत में बिक्री के लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ करार किआ है। इनकी सेल 24 सितंबर से शुरू होगी।

क्या हैं इनकी खूबियाँ

Infinix Zero 55-inch QLED में HDR10+ सपोर्ट और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है और Infinix Zero 50-inch 50X3 में HDR10 सपोर्ट और 300 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। Infinix Zero 55-inch QLED 4K TV में दो इन-बिल्ट 36W बॉक्स स्पीकर हैं, जो Dolby Digital Audio और 2 ट्वीटर्स के साथ आते हैं। Infinix Zero 50-inch 50X3 4K TV में दो इन-बिल्ट 24W बॉक्स स्पीकर हैं, जो Dolby Audio Cinematic Surround साउन्ड के साथ आते हैं। 

बेज़ल-लेस  डिज़ाइन

ज़ीरो 55-इंच QLED 4K टीवी अल्ट्रा-प्रिसाइस 4K के साथ Infinix की क्वांटम डॉट तकनीक के साथ एक प्रीमियम डिज़ाइन को स्पोर्ट करता है। यह डॉल्बी विजन, HDR 10+ सपोर्ट और 60 FPS MEMC द्वारा आपके पसंदीदा टीवी शो, स्पोर्ट्स मैच और फिल्मों का मजा दोगुना कर देता है।

Infinix Zero 55-inch QLED 4K TV

Infinix Zero 55-inch QLED 4K TV में 55-इंच की QLED स्क्रीन मिलती है, जो 4K रेजलूशन, HDR10+ और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। Infinix Zero 55-inch QLED Android TV में MediaTek Quad Core CA55 प्रोसेसर मिलता है, जो 2GB RAM और 16GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें दो इन-बिल्ट 36W बॉक्स स्पीकर हैं, जो Dolby Digital Audio और 2 ट्वीटर्स के साथ आते हैं। इस टीवी में 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, Bluetooth 5, WiFi b/g/n, एक AV input, एक LAN और एक हेडफोन पोर्ट मिलता है।

Infinix Zero 50-inch 50X3 4K TV

Infinix Zero 50-inch 50X3 4K TV में 50-इंच की स्क्रीन दी गई है, जो 4K रेजलूशन, HDR10 और 300 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें दो इन-बिल्ट 24W बॉक्स स्पीकर हैं, जो Dolby Audio Cinematic Surround साउन्ड के साथ आते हैं। Infinix Zero 55-inch QLED Android TV में MediaTek Quad Core प्रोसेसर मिलता है, जो 1.5GB RAM और 16GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इस टीवी में 3 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट और डुअल बैंड WiFi मिलता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement