How to Make Internet Connection Fast: इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। हम सब 24 घंटे इंटरनेट के संपर्क में रहते हैं और अगर यह ठीक से काम न करे तो काफी परेशानी भी होती है। लॉकडॉउन के बाद से अधिकांश लोगों ने घर में वाईफाई का कनेक्शन लिया ताकि फोन या फिर लैपटॉप में बिना किसी रुकाउट के काम किया जा सके। हालांकि कई बार WiFi कनेक्शन लेने के बावजूद भी इंटरनेट कछुए की चाल चलने लगता है और हम लोग बार बार सर्विस प्रवाइड को कॉल करने लगते हैं।
आपको बता दें कि यह जरूरी नहीं है इंटरनेट स्पीड स्लो होने की वजह सर्विस प्रवाइडर की तरह से हो। कई बार हमारी तरफ से भी कुछ ऐसी गलतियां होती हैं जिससे इंटरनेट स्पीड कमजोर होने लगती है। अगर आपका वाई फाई कनेक्शन ठीक से काम नहीं कर रहा है तो आपको आज कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आपकी इंटरनेट स्पीड चीते की चाल के बराबर तेज हो जाएगी।
इंटरनेट स्पीड स्लो हैं तो ये ट्रिक जरूर अपनाएं
- अगर आपका ब्रॉडबैंड काफी दिनों से ऑन है तो उसे एक बार 10-15 मिनट के लिए स्विच ऑफ कर दें।
- इंटरनेट स्पीड धीमी होने पर आप राउटर के पीछे बने रीसेट बटन से इसे रीसेट कर सकते हैं इससे स्पीड जरूर इंप्रूव होगी।
- अपने राउटर को कभी भी ऐसी जगह न रखें जहां उसके आस पास दिवार हो। दिवार कई बार फ्रिक्वेंस को रोकती है।
- राउटर को कभी भी टीवी, होम थिएटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पास न रखें।
- कई बार राउटर के एंटीने की पोजीशन बदलने से भी स्पीड पर प्रभाव पड़ता है इसलिए अगर नेट स्पीड कम है तो एंटीने की पोजिशन को बदल कर देखें।
- बता दें कि अगर एक राउटर से कई डिवाइस कनेक्ट हैं तो इससे भी स्पीड स्लो हो जाती है। आप राउटर की सेटिंग में जाकर डिवाइस लिमिट को फिक्स कर सकते हैं।