Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. WiFi के बाद भी कछुए की चाल चल रहा है इंटरनेट, तो बस कर लें ये काम, कई गुना तेज हो जाएगी स्पीड

WiFi के बाद भी कछुए की चाल चल रहा है इंटरनेट, तो बस कर लें ये काम, मिनटों में डाउनलोड होंगे Video

कई बार WiFi कनेक्शन के बावजूद इंटरनेट स्पीड काफी स्लो हो जाती है और हम इसका ठीकरा सर्विस प्रवाइडर पर फोड़ते हैं। लेकिन, ऐसा नहीं है कई बार हमारी गलतियों की वजह से भी वाईफाई की स्पीड धीमी हो जाती है। आइए जानते हैं कि कैसे हम खुद से वाईफाई कनेक्शन के इंटरनेट स्पीड को तेज कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 18, 2023 14:21 IST, Updated : Mar 18, 2023 14:21 IST
tips to improve internet connection, tricks to boost Wi-Fi speed, how to get fast speed internet
Photo:फाइल फोटो इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपको इंटरनेट स्पीड में इंप्रूवमेंट जरूर देखने को मिलेगा।

How to Make Internet Connection Fast: इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। हम सब 24 घंटे इंटरनेट के संपर्क में रहते हैं और अगर यह ठीक से काम न करे तो काफी परेशानी भी होती है। लॉकडॉउन के बाद से अधिकांश लोगों ने घर में वाईफाई का कनेक्शन लिया ताकि फोन या फिर लैपटॉप में बिना किसी रुकाउट के काम किया जा सके। हालांकि कई बार WiFi कनेक्शन लेने के बावजूद भी इंटरनेट कछुए की चाल चलने लगता है और हम लोग बार बार सर्विस प्रवाइड को कॉल करने लगते हैं।

आपको बता दें कि यह जरूरी नहीं है इंटरनेट स्पीड स्लो होने की वजह सर्विस प्रवाइडर की तरह से हो। कई बार हमारी तरफ से भी कुछ ऐसी गलतियां होती हैं जिससे इंटरनेट स्पीड कमजोर होने लगती है। अगर आपका वाई फाई कनेक्शन ठीक से काम नहीं कर रहा है तो आपको आज कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आपकी इंटरनेट स्पीड चीते की चाल के बराबर तेज हो जाएगी।

इंटरनेट स्पीड स्लो हैं तो ये ट्रिक जरूर अपनाएं

  1. अगर आपका ब्रॉडबैंड काफी दिनों से ऑन है तो उसे एक बार 10-15 मिनट के लिए स्विच ऑफ कर दें।
  2. इंटरनेट स्पीड धीमी होने पर आप राउटर के पीछे बने रीसेट बटन से इसे रीसेट कर सकते हैं इससे स्पीड जरूर इंप्रूव होगी।
  3. अपने राउटर को कभी भी ऐसी जगह न रखें जहां उसके आस पास दिवार हो। दिवार कई बार फ्रिक्वेंस को रोकती है। 
  4. राउटर को कभी भी टीवी, होम थिएटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पास न रखें।
  5. कई बार राउटर के एंटीने की पोजीशन बदलने से भी स्पीड पर प्रभाव पड़ता है इसलिए अगर नेट स्पीड कम है तो एंटीने की पोजिशन को बदल कर देखें।
  6. बता दें कि अगर एक राउटर से कई डिवाइस कनेक्ट हैं तो इससे भी स्पीड स्लो हो जाती है। आप राउटर की सेटिंग में जाकर डिवाइस लिमिट को फिक्स कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- इस फोन की मजबूती के आगे पानी भरते हैं Apple और Google के फोन, वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है नाम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement